प्रयागराज कुंभ की तैयारियां
तस्वीरों में देखें भारतीय शहर प्रयागराज में कैसी हैं कुंभ 2019 की तैयारियां. दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेलों में से एक कुंभ 15 जनवरी से 4 मार्च तक चलेगा.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम पर 15 जनवरी से 4 मार्च 2019 तक कुंभ मेले का आयोजन हो रहा है.
दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले के रूप में विख्यात कुंभ में देश-विदेश से करोड़ों लोग आते हैं.
मेले के दौरान रेतीले इलाके में तंबुओं का एक पूरा शहर बसाया जाता है और मेले के बाद ये उजड़ जाता है.
इस समय कुंभ की तैयारियां जोरों से चल रही हैं और सरकार उसका प्रचार भी जमकर कर रही है.
मेला क्षेत्र के अलावा शहर के सुंदरीकरण का भी काम भी जोरों से चल रहा है.
शहर में सरकारी इमारतों, घरों और चहारदीवारियों के बाहर ‘पेंट माय सिटी’ योजना के तहत कुंभ और पौराणिक कथानकों पर आधारित चित्रकारी की गई है.
पिछले दिनों सरकार ने 71 देशों के राजनयिकों को कुंभ की तैयारियों को दिखाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया.
संगम क्षेत्र में जल परिवहन के लिए नावों के अलावा क्रूज यात्रा का भी इंतजाम किया गया है.
नवंबर-दिसंबर में जब ठंड के मौसम की शुरुआत होती है तो बड़ी संख्या में साइबेरियन पक्षी संगम इलाके में आते हैं और फिर गर्मी शुरू होने से पहले ही वापस चले जाते हैं.