नौ राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि
११ जनवरी २०२१केंद्र सरकार के पशुपालन विभाग ने रविवार को सात राज्यों में बर्ड फ्लू के फैलने की पुष्टि की थी. इनमें केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और उत्तर प्रदेश शामिल थे. सोमवार सुबह तक इस सूची में महाराष्ट्र और फिर दिल्ली का नाम भी जुड़ गया. इनके अलावा छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट जारी है.
राष्ट्रीय राजधानी में पहले ही बर्ड फ्लू के फैलने की आशंका की वजह से मुर्गियों के मुख्य बाजार गाजीपुर मंडी को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया था. इसके पहले शहर में कई स्थानों पर बड़ी संख्या में कौवे और बत्तख मृत पाए गए थे. उन सभी स्थानों को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है.
महाराष्ट्र के परभनी में 800 मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद लगभग 8,000 मुर्गियों को मार देने के आदेश दिए गए हैं. रविवार को हिमाचल प्रदेश के पोंग डैम अभ्यारण्य में 215 प्रवासी पक्षी भी मृत पाए गए. इसी के साथ पिछले कुछ ही दिनों में मृत पाए गए प्रवासी पक्षियों की संख्या 4,235 हो गई.
भारत में पहली बार बर्ड फ्लू 2006 में फैला था. पिछले सप्ताह केंद्र सरकार ने कहा था कि यह बीमारी पशुजन्य है और इंसानों में फैल सकती है लेकिन भारत में इसके संक्रमण के इंसानों में फैलने का कोई मामला सामने नहीं आया है. एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक भी इस बीमारी के फैलने के मामले नहीं आए हैं. जानकार कह रहे हैं कि इसे लेकर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है लेकिन सावधानी जरूर बरतनी चाहिए.
जानकारों का कहना है कि ऐसे में मृत पक्षियों से संपर्क में आने से बचना चाहिए. अमूमन जब बर्ड फ्लू फैलता है तो लोग चिकन और अंडे खाना बंद करते हैं, लेकिन जानकार मानते हैं कि ऊंचे तापमान पर इन्हें पकाने से वायरस मर जाता है. इसलिए चिकन खाने से यह बीमारी नहीं फैलती है. इसके बावजूद पूरे देश में बर्ड फ्लू के असर और उससे मुकाबला करने के इंतजाम की समीक्षा करने के लिए संसद की एक समिति ने सोमवार को बैठक बुलाई है.
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore