नोबेल शांति पुरस्कार के लिए भारतीय नामांकित
१३ जून २०११गुवाहाटी के आर्चबिशप थॉमस मेनमपारमपिल को पूर्वोत्तर के जातीय समुदायों में शांति बहाली की कोशिश को मान्यता देते हुए प्रतिष्ठित नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है. आर्चबिशप का नाम इटली की मशहूर पत्रिका एल बोलेतिनो सालेसियानो ने नामांकित किया है. जून महीने में पत्रिका ने आर्चबिशप पर चार पन्ने की कहानी भी छापी थी. पत्रिका ने इस कहानी का टाइटल ए बिशप फॉर नोबेल प्राइज दिया है. मेनमपारमपिल ने कहा है, ''मैंने नामांकन की अपेक्षा नहीं की थी लेकिन उसने अभिभूत कर दिया. पिछले महीने मेरी रोम यात्रा के दौरान मुझे इस तरह के घटनाक्रम की संभावनाओं के बारे में बताया गया था. अवॉर्ड से शांति के काम में फर्क नहीं पड़ता. मैं शांति के लिए अपना मिशन जारी रखूंगा चाहे मुझे अवॉर्ड या मान्यता मिले या नहीं मिले.'' पिछले 15 सालों में मेनमपारमपिल ने 7 बड़ी शांति बहाली की अगुवाई की है. 74 वर्षीय मेनमपारमपिल का जन्म केरल के कोट्टयम जिले के पाला में हुआ था.
बाद में वह असम के डिब्रूगढ़ टाउन के बिशप बने. 1995 में मेनमपारमपिल को गुवाहाटी का आर्चबिशप बनाया गया. फिलहाल वह उत्तर पूर्व भारत बिशप कांफ्रेंस के अध्यक्ष हैं. उन्होंने एक किताब भी लिखी है.
रिपोर्टः पीटीआई/आमिर अंसारी
संपादनः ए कुमार