1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नोबेल शांति पुरस्कार के लिए भारतीय नामांकित

१३ जून २०११

इटली की एक पत्रिका ने एक भारतीय का नाम नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया है. गुवाहाटी के आर्चबिशप थॉमस मेनमपारमपिल सालों से शांति के लिए काम कर रहे है.

https://p.dw.com/p/11ZTD
Muhammad Yunus, Grameen Bank founder, holds the Nobel medal and diploma during the award ceremony, Oslo, Norway, photo on black
तस्वीर: AP GraphicsBank

गुवाहाटी के आर्चबिशप थॉमस मेनमपारमपिल को पूर्वोत्तर के जातीय समुदायों में शांति बहाली की कोशिश को मान्यता देते हुए प्रतिष्ठित नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है. आर्चबिशप का नाम इटली की मशहूर पत्रिका एल बोलेतिनो सालेसियानो ने नामांकित किया है. जून महीने में पत्रिका ने आर्चबिशप पर चार पन्ने की कहानी भी छापी थी. पत्रिका ने इस कहानी का टाइटल ए बिशप फॉर नोबेल प्राइज दिया है. मेनमपारमपिल ने कहा है, ''मैंने नामांकन की अपेक्षा नहीं की थी लेकिन उसने अभिभूत कर दिया. पिछले महीने मेरी रोम यात्रा के दौरान मुझे इस तरह के घटनाक्रम की संभावनाओं के बारे में बताया गया था. अवॉर्ड से शांति के काम में फर्क नहीं पड़ता. मैं शांति के लिए अपना मिशन जारी रखूंगा चाहे मुझे अवॉर्ड या मान्यता मिले या नहीं मिले.'' पिछले 15 सालों में मेनमपारमपिल ने 7 बड़ी शांति बहाली की अगुवाई की है. 74 वर्षीय मेनमपारमपिल का जन्म केरल के कोट्टयम जिले के पाला में हुआ था.

बाद में वह असम के डिब्रूगढ़ टाउन के बिशप बने. 1995 में मेनमपारमपिल को गुवाहाटी का आर्चबिशप बनाया गया. फिलहाल वह उत्तर पूर्व भारत बिशप कांफ्रेंस के अध्यक्ष हैं. उन्होंने एक किताब भी लिखी है.

रिपोर्टः पीटीआई/आमिर अंसारी

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें