धार्मिक पगडंडियों पर
जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल का स्पेन दौरा आर्थिक नीतियों पर चल रही बहस के कारण अहम है. चांसलर ने कैथोलिक तीर्थ संतियागो दे कंपोस्टेला जाने वाले सेंट जेम्स ट्रेल पर स्पेनी प्रधानमंत्री मारियानो राखोय के साथ ट्रेकिंग की.
प्रेस कॉन्फ्रेंस
जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने यूरो ग्रुप के प्रमुख के पद के लिए स्पेनी उम्मीदवार और वित्त मंत्री लुइस दे गुइंडोस का समर्थन किया है. फैसला शनिवार को यूरोपीय सरकार प्रमुखों के शिखर सम्मेलन में होगा.
अभिवादन
प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले अंगेला मैर्केल और मारियानो राखोय ने कैथोलिक धर्मस्थली के रूप में प्रसिद्ध गालिसिया की राजधानी संतियागो दे कंपोस्टेला में लोगों का अभिवादन किया.
तीर्थयात्रा
अंगेला मैर्केल इवांजेलिक हैं लेकिन तीर्थयात्राओं के लिए नहीं जानी जाती. स्पेनी प्रधानमंत्री से मुलाकात के मौके पर उन्होंने 1120 में बने शहर के कैथीड्रल का दौरा किया.
राजनीति
इस स्पेन के प्रसिद्ध याकोब वेग पर ट्रैकिंग करने वाली प्रमुख हस्ती जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल हैं. लेकिन चांसलर के इस दौरे पर राजनीति की भी प्रमुख भूमिका रही.
धर्मदूत जेम्स
सेंट जेम्स पथ के करीब पांच किलोमीटर के हिस्से पर ट्रैकिंग करते हुए प्रधानमंत्री राखोय ने चांसलर मैर्केल को इस अहम कैथोलिक तीर्थयात्रा का महत्व समझाया. धर्मदूत जेम्स को स्पैनिश में सेबास्टियान कहते हैं और यहां के कैथीड्रल में उनके अस्थि अवशेष हैं.
प्रमुख तीर्थ
स्पेन की यह तीर्थयात्रा अत्यंत लोकप्रिय है. साल के हर महीने इस रास्ते पर पैदल चलकर दुनिया भर के हजारों कैथोलिक तीर्थयात्री कैथीड्रल तक पहुंचते हैं.