दुनिया भर में शादियां
अलग अलग संस्कृतियों, धर्मों और रीति रिवाजों के बावजूद कई देशों में दो लोगों की शादी में अक्सर कई सारे लोग शामिल होते हैं. कहीं गांव के गांव बनते हैं बाराती, तो कहीं केवल करीबी घर वाले.
ताइवानः प्यार का नगमा
पारंपरिक शादी में दूल्हा एक गाड़ी खींचता है, जिसमें उसकी दुल्हन बैठी होती है. फिर ये नवेला जोड़ा बग्घी में बैठकर सिटी सेंटर का चक्कर लगाता है और जमा लोगों को चॉकलेट बांटता है कि ताकि उनका ये रिश्ता हमेशा बना रहे.
ट्यूनीशियाः महंगी शादी
राजधानी ट्यूनिस में शादी के दौरान पारंपरिक पोशाक किसवा पहने दूल्हन. मोतियों और नगों के कसीदे वाली ये ड्रेस महीन कपड़े से बनती है. अक्सर ये ड्रेस एक रात के लिए किराये पर ली जाती है. इसकी कीमत 20 हजार से 75 हजार रुपये तक हो सकती है.
स्वीडन का खास
दुनिया के अलग अलग देशों में शादी की कुछ खास परंपराएं होती हैं. स्वीडन में भी एक ऐसी ही परंपरा है, जिसे लिसनिंग कहा जाता है. इसमें होने वाली शादी की घोषणा की जाती है. ऐसे ही समारोह में शादी से पहले शामिल स्वीडन की राजकुमारी मेडलेन और उनके पति क्रिस ओ नील.
दक्षिण कोरियाः परंपरा और आधुनिकता
दक्षिण कोरियाई शादी में परंपरा की अहम भूमिका है लेकिन कई युवा पश्चिमी तरीके से व्हाइट गाउन और ब्लैक सूट में शादी करना पसंद करते हैं. शादी के समारोह से पहले दूल्हा दुल्हन के परिवारों के बीच बहुत लेन देन होता है.
इथियोपियाः सादी शादी
यहां शादियां जाति के रीति रिवाजों पर निर्भर करती हैं. अक्सर लड़का अपने रिश्तेदार के जरिए लड़की के यहां शादी का पैगाम भिजवाता है. फिर शादी के दिन दूल्हा और उसके साथी दुल्हन के घर गाते बजाते जाते हैं और दुल्हन ब्याह लाते हैं.
नीदरलैंड्सः अति आधुनिक
देशों के साथ रिवाज भी बदलते हैं. जैसे यहां एम्सटरडम में गे परेड में अमेरिकी पैट्रिक डेकर और डच स्टेफान हेंग्स्ट ने शादी की है.
ईरानः कई दिन समारोह
ईरान में रहने वाले तुर्कमेन लोग. वहां करीब 20 लाख तुर्कमेनी रहते हैं लेकिन उनकी परंपरा के बारे में बहुत कम ईरानी जानते हैं. खानाबदोश तुर्कमेन सुन्नी मुसलमान होते हैं. इनकी शादियां तीन या चार दिन चलती हैं.
भारतः सामूहिक विवाह भी
सामाजिक संगठन अक्सर सामूहिक विवाह का आयोजन करते हैं ताकि जो परिवार शादी का खर्च उठाने में असमर्थ हैं, उनके लड़के या लड़की की शादी अच्छे से हो सके. ये तस्वीर कोलकाता के समारोह की है.
जर्मनीः चर्च और मैरिज ब्यूरो
जर्मनी में शादियां अक्सर छोटी ही होती हैं, या तो चर्च में या मैरिज ब्यूरो में. शादी की एक रात पहले दुल्हन और दूल्हे के घर वाले पार्टी करते हैं और सिरामिक के बर्तन तोड़ते हैं, इसे अच्छा शगुन माना जाता है. फिर इसकी सफाई दूल्हा दुल्हन मिलकर करते हैं.