दुनिया की सबसे लंबी विमान यात्राएं
सिंगापुर एयरलाइंस ने सबसे लंबी फ्लाइट का एयर इंडिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. देखिए दुनिया की सबसे लंबी नॉन स्टॉप विमान यात्राएं.
सिंगापुर से नेवार्क
सिंगापुर से अमेरिकी शहर नेवार्क की 16,737 किलोमीटर की उड़ान भरने वाली सिंगापुर एयरलाइंस की यह फ्लाइट दुनिया की सबसे लंबी फ्लाइट है. अक्टूबर में शुरू हुई यह फ्लाइट नॉन स्टॉप 17 घंटे 25 मिनट में यह सफर तय करती है.
दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को
दूरी के लिहाज से यह दूसरा लंबा एयरलाइन रूट है. 15,140 किलोमीटर लंबा यह रूट एयर इंडिया की फ्लाइट हिंद और प्रशांत महासागर के ऊपर से उड़ते हुए पूरा करती है. 1,000 किलोमीटर एक्स्ट्रा होने के बावजूद एयर इंडिया के पायलट बेहद ऊंचाई पर मिलने वाली जेट स्ट्रीम का फायदा उठाते हुए उड़ान 15-16 घंटे में पूरी कर लेते हैं.
दोहा-ऑकलैंड
2017 में कतर की राजधानी दोहा से ऑकलैंड के लिये कतर एयरवेज की फ्लाइट निकली. 14,539 किलोमीटर यह दूरी 16-17.30 घंटे में पूरी होती है.
पर्थ से लंदन
ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइन कंपनी क्वांटस ने मार्च 2018 में पर्थ से लंदन की सीधी उड़ान शुरू की. यह सफर कुल 14,498 किलोमीटर लंबा है. दूरी के हिसाब से यह दुनिया की चौथी सबसे लंबी उड़ान है. यात्रा 17 घंटे 20 मिनट में पूरी होती है.
दुबई से ऑकलैंड
दुबई से न्यूजीलैंड की राजधानी ऑकलैंड की एमिरेट्स की डायरेक्ट फ्लाइट 14,200 किलोमीटर की दूरी तय करती है. यह फ्लाइट 16 से 17.15 घंटे आकाश में रहती है.
लॉस एंजेलेस से सिंगापुर
यूनाइटेड एयरलाइंस को यह 14,114 किलोमीटर का सफर तय करने में 15 घंटे 15 मिट से लेकर 17 घंटे 55 मिनट का समय लग जाता है. 27 अक्टूबर 2017 को शुरु हुआ सफर.
डलास से सिडनी
क्वांटस एयरलाइंस का विमान 13,799 किलोमीटर का सफर तय करने में 16 घंटे 50 मिनट से लेकर 17 घंटे 10 मिनट का समय लेता है. 29 सितंबर 2014 से शुरू हुआ सफर.
सैन फ्रांसिस्को से सिंगापुर
सिंगापुर एयरलाइंस और यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान इस सफर में 16 घंटे 30 मिनट से लेकर 17 घंटे 20 मिनट का समय लेते हैं. 2016 में शुरू हुई यात्रा.
जोहानिसबर्ग से अटलांटा
डेल्टा एयरलाइंस का विमान 13,582 किलोमीटर का सफर 16 घंटे 3 मिनट से 16 घंटे 55 मिनट में पूरी करता है. 1 जून 2009 में शुरू हुआ सफर.
अबू धाबी से लॉस एंजेलेस
एतिहाद एयरवेज का विमान 13,473 किलोमीटर का सफर तय करने में 16 घंटे 35 मिनट से लेकर 16 घंटे 45 मिनट का वक्त लेता है. पहली बार यात्रा 1 जून 2014 को हुई थी.
दुबई से लॉस एंजेलेस
एमिरेट्स एयरलाइंस 13,391 किलोमीटर का सफर 16 घंटे से लेकर 16 घंटे 20 मिनट में पूरी करती है. 26 अक्टूबर 2008 में पहली बार हुई थी यात्रा.
जेद्दा से लॉस एंजेलेस
सऊदिया एयर का विमान 13,381 किलोमीटर लंबा सफर पूरा करने में 16 घंटे 10 मिनट से 16 घंटे 40 मिनट का समय लेता है. 31 मार्च 2014 में सेवा की शुरुआत हुई.
दोहा से लॉस एंजेलेस
कतर एयरवेज का विमान 13,338 किलोमीटर लंबी यात्रा 16 घंटे से लेकर 16 घंटे 20 मिनट में पूरी कर लेता है. 1 जनवरी 2016 से यात्रा की शुरुआत हुई.
टोरंटो से मनीला
13,230 किलोमीटर लंबी उड़ान भरने में फिलीपींस एयरलाइंस को 15 घंटे 30 मिनट से लेकर 16 घंटे 30 मिनट तक लग जाते हैं. 16 दिसंबर 2017 को सेवा शुरू हुई.
वैंकूवर से मेलबर्न
एयर कनाडा का विमान 13,115 किलोमीटर का यह रास्ता 15 घंटे 40 मिनट से लेकर 15 घंटे 50 मिनट में पूरा करता है. 1 दिसंबर 2017 को यह सफर शुरू हुआ.
दुबई से ह्यूस्टन
एमिरेट्स एयरलाइंस 13,115 किलोमीटर की दूरी 16 घंटे 15 मिनट से लेकर 16 घंटे 45 मिनट में पूरी कर लेती है. 3 दिसंबर 2007 को यह यात्रा पहली बार की गई.
दुबई से सैन फ्रांसिस्को
12,012 किलोमीटर का यह सफर एमिरेट्स एयरलाइंस का जहाज 15 घंटे 50 मिनट से 16 घंटे 15 मिनट में पूरा करता है. 15 दिसंबर 2008 को यह सेवा पहली बार शुरू हुई.
डलास से हांग कांग
अमेरिकन एयरलाइंस को 13,044 किलोमीटर का सफर तय करने में 16 घंटे 20 मिनट से 17 घंटे पांच मिनट तक का समय लगता है. यह सेवा 11 जून 2014 को शुरू हुई.
सबसे लंबी डोमेस्टिक फ्लाइट
जो देश जितना बड़ा होगा उसकी डोमेस्टिक फ्लाइट का रूट भी उतना ही बड़ा होगा. अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो गलती करेंगे. सबसे लंबी डोमेस्टिक फ्लाइट फ्रांस की है, पेरिस से हिंद महासागर में ला रियूनियन तक. 9,348 किलोमीटर लंबे इस रूट पर कई फ्रांसीसी एयरलाइन कंपनियां नॉन स्टॉप फ्लाइट उड़ाती हैं.
______________
हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay |