1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दलाई लामा अरुणाचल दौरे पर

८ नवम्बर २००९

चीन के भारी विरोध के बावजूद तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा रविवार को भारत के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. चीन ने हाल में वहां भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दौरे का भी विरोध किया था.

https://p.dw.com/p/KQme
चीन का विरोध नकारात्मक नज़रियाः दलाई लामातस्वीर: AP

हफ़्ते भर तक चलने वाली दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा रविवार से शुरू हो गई. दलाई लामा तवांग में हैं जिसे सबसे पवित्र बौद्ध मठों में एक समझा जाता है. तिब्बत से निर्वासन के बाद भारत आते हुए दलाई लामा ने तवांग को ही सबसे पहला पड़ाव बनाया था. वहां उनके स्वागत के लिए ज़ोरदार तैयारियां चल रही हैं. तवांग मठ के प्रमुख गुरु तुकु ने बताया, "मुख्य प्रार्थना भवन से लेकर उस गद्दी तक सभी कुछ तैयार है जहां बैठकर वह तीन दिन तक 30 हज़ार अनुयायियों की प्रार्थना का नेतृत्व करेंगे." स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा पड़ोसी नेपाल और भूटान से भी लोग तवांग पहुंचे हैं.

जापान की एक हफ़्ते की यात्रा से लौटते हुए उन्होंने दिल्ली हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कोई बात नहीं की. हालांकि तोक्यो में दलाई लामा ने अपनी अरुणाचल यात्रा पर चीन के विरोध के बारे में कहा कि यह उसके "नकारात्मक नज़रिए" को दिखाता है क्योंकि उनकी यात्रा का कोई राजनीतिक मक़सद नहीं है.

दलाई लामा की यात्रा के मद्देनज़र कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं. भारत कह चुका है कि दलाई लामा भारत के सम्मानित मेहमान हैं और वह कहीं भी जा सकते हैं, बशर्ते वह किसी राजनीति में न पड़ें. दलाई लामा और लाखों तिब्बती पचास साल से भारत में निर्वासन में रह रहे हैं.

चीन दलाई लामा पर तिब्बत को चीन से अलग करने की मुहिम चलाने का आरोप लगाता है. मंगलवार को चीन ने कहा कि दलाई लामा भारत और चीन के रिश्तों को ख़राब कर रहे हैं.

चीन अरुणाचल प्रदेश को भी विवादित क्षेत्र मानता है और हाल में वहां भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की यात्रा की भी उसने विरोध किया. वहीं भारत अरुणाचल प्रदेश को अपना अभिन्न बताकर चीन के दावों को ख़ारिज करता रहा है.

1962 में भारत के साथ युद्ध के दौरान चीन ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्से पर क़ब्ज़ा कर लिया जिसे वह दक्षिणी तिब्बत बताता है. लेकिन बाद में वह वहां से हट गया. दोनों देशों के बीच तभी से सीमा विवाद चला आ रहा है.

इस बीच अमेरिका ने दलाई लामा के अरुणाचल दौरे का स्वागत किया है. अमेरिकी विदेश विभाग में उपमंत्री मारिया ओटेरो ने कहा, "वह एक मठ का दौरा कर रहे हैं. हम सोचते हैं कि इस तरह वह अपनी भूमिका निभा रहे हैं." उन्होंने कहा कि इस साल के अंत में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा दलाई लामा से मिल सकते हैं. ओटेरो ने कहा कि ओबामा इसी महीने चीन जा रहे हैं और तिब्बत भी चर्चा के मुद्दों में शामिल होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़