दर्शक बनकर वर्ल्ड कप देखेंगे ये फुटबॉल स्टार
कुछ दिग्गज टीमें 2018 का वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगी. वजह क्वालिफाई न कर पाना है. ऐसे में उनके स्टार खिलाड़ी भी दर्शक ही बन रहेंगे. एक नजर ऐसे खिलाड़ियों पर.
गेरेथ बेल, वेल्स
रियाल मैड्रिड के फॉरवर्ल्ड गेरेथ बेल भी वर्ल्ड कप की कमेंट्री आदि ही कर पायेंगे. यूरो 2016 में उन्होंने वेल्स की टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया. लेकिन क्वालिफाईंग मैच में आयरलैंड के हाथों मिली हार ने बेल का वर्ल्ड कप ड्रीम तोड़ दिया. वेल्स ने आखिरी बार वर्ल्ड कप 1958 में खेला था.
आर्यन रोबेन, हॉलैंड
गोल मशीन कहे जाने वाले हॉलैंड के सुपरस्टार स्ट्राइकर आर्यन रोबेन वर्ल्ड कप न खेल पाने से इतने दुखी हुए कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया. रोबन अब सिर्फ बायर्न म्यूनिख क्लब के लिए खेलेंगे.
विडाल और सांचेज, चिली
चिली के आर्टुरो विडाल और एलेक्सिस सांचेज भी वर्ल्ड कप के मैच देख पाएंगे. कोपा अमेरिका कप जीतने के बावजूद चिली की टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी.
ऑबामेयांग, गाबोन
क्लब फुटबॉल के सबसे घातक स्ट्राइकरों में शुमार पियरे एमरिक ऑबामेयांग भी दर्शक मंडली में शामिल हैं. उनकी टीम क्वालिफाईंग राउंड में सिर्फ एक ही मैच जीत सकी, जो काफी नहीं था.
क्रिस्टियान पॉलीसिक, अमेरिका
2014 के वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाली अमेरिकी टीम को रूस में होने वाले अगले वर्ल्ड कप का टिकट नहीं मिला. टीम के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियान पॉलीसिक को भी अब चार साल इंतजार करना पड़ेगा.
डैविड आल्बा, ऑस्ट्रिया
सर्बिया और आयरलैंड से हारने के बाद डैविड आल्बा का सपना टूट गया. कमजोर टीम में मौजूद एक अच्छे खिलाड़ी को अब 2022 के वर्ल्ड कप की तरफ ध्यान लगाना होगा.