तस्करों की कमर तोड़ेंगी ये 5 चीजें
ग्लोबल स्लेवरी इंडेक्स के अनुसार करीब 4.58 करोड़ लोग गुलामी झेल रहे हैं. दुनिया में मानव तस्करी का सालाना कारोबार 150 अरब डॉलर का है. मानव तस्करी और आधुनिक गुलामी को मिटाने के लिए कैसे प्रभावी हथियार मौजूद हैं, देखिए..
शिकायत करने की तकनीक
तकनीकी विकास और वैज्ञानिक खोजें इस समय तस्करों पर नजर रखने, उनका पता लगाने और उन्हें सजा दिलाने में कारगर साबित हो रही हैं. अमेरिकी साफ्टवेयर कंपनी 'लेबरवॉयस' के माध्यम से फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोग गुमनाम रहते हुए अपने मोबाइल फोन से किसी तरह के दुर्व्यवहार, असुरक्षा, बाल मजदूरी या वेतन से जुड़ी शिकायत कर सकते हैं.
अवैध तस्करी को रोकने वाले फिंगरप्रिंट
ऐसे टूल विकसित किए गए हैं जिनसे उद्योगों के कच्चे माल से लेकर कीमती चीजों की तस्करी को भी डीएनए फिंगरप्रिंटिंग तकनीक से ट्रैक किया जा सकेगा. तकनीकों के कारण बड़ी से बड़ी कंपनियां पर कच्चे माल की अपनी सप्लाई चेन में ईमानदारी बरतने और उसमें आधुनिक गुलामों से काम ना करवाने का दबाव होगा.
कानूनों का सहारा
कई नए कानून मानव तस्करी और गुलामी में कमी लाने की दिशा में बड़े बदलावों का रास्ता खोल सकते हैं. 2017 में भारत में एंटी-ट्रैफिकिंग बिल पर हस्ताक्षर होने हैं. इसमें कई मौजूदा कानूनों को मिलाने और तस्करी के शिकार बने लोगों को अपराधी मानने की बजाए पीड़ित समझकर उनकी मदद करने के प्रावधान हैं. ग्लोबल स्लेवरी इंडेक्स के अनुसार दुनिया में सबसे ज्यादा लोगों से भारत में ही गुलामी करवाई जाती है.
शिक्षा और जागरुकता
भारत में साल 2016 में आधुनिक गुलामी के शिकार लोगों की संख्या 1.8 करोड़ के आसपास आंकी गई है. दिसंबर में भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बाल मजदूरी को खत्म करने का जोर शोर से आह्वान किया. शिक्षा के साथ साथ सार्वजनिक, सरकारी और कार्पोरेट जगत में इस तरह की ट्रेनिंग दी जानी चाहिए जिससे हर स्तर पर लोगों को गुलामी और तस्करी के प्रति जागरुक किया जा सके.
आंकड़ों की ताकत पहचानना
एक्सपर्ट मानव गुलामी के खिलाफ लड़ाई की तुलना 1980 के दशक में एचआईवी/एड्स से निपटने के प्रयासों से करते हैं. एड्स की तर्ज पर ही पहले गुलामी से जुड़ी धारणा को बदलना जरूरी है. लोगों की पहचान से जुड़े आंकड़े जमा करना, तस्करी के खिलाफ 'मास्टर प्लान' बनाना और इसमें नागरिकों की सक्रिय भागीदारी होना सबसे अहम है. (थॉमसन रॉयटर्स फाउंडेशन)