ट्रंप ने मुसलमानों पर बैन की बात हटाई, फिर लगाई
११ नवम्बर २०१६अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप की जिन बातों को लेकर सबसे ज्यादा विवाद हुआ, उनमें अमेरिका में मुसलमानों के आने पर रोक लगाना भी शामिल है. ट्रंप की प्रचार मुहिम से जुड़े लोगों ने अमेरिकी मीडिया को बताया कि मुसलमानों की एंट्री पर बैन की बात तकनीकी खामियों के कारण वेबसाइट से हट गई थी. लेकिन अब इसे फिर से वेबसाइट पर देखा जा सकता है. ये बात पिछले साल सैन बर्नांडिनो में हुए आतंकवादी हमले के बाद वेबसाइट पर डाली गई थी.
ट्रंप की प्रचार मुहिम की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है, "कुछ समय के लिए प्रेस रिलीज वाले पेज होमपेज पर रिडायरेक्ट हो रहे थे. इस पर ध्यान दिया जा रहा है और कुछ समय में इसे ठीक कर दिया जाएगा.”
देखिए प्लेबॉय के कवर पर मुस्लिम
ट्रंप ने दिसंबर में कहा था कि मुस्लिम प्रवासी अमेरिका की सुरक्षा के लिए खतरा बन रहे हैं और इसीलिए जब तक देश के प्रतिनिधि ये पता लगाएं कि हो क्या रहा है, तब तक मुसलमानों के अमेरिका में आने पर पूरी तरह बैन लगा दिया जाए. इसके अलावा ट्रंप ने मेक्सिको से लगने वाली सीमा पर दीवार बनाने की बात भी कही थी. साथ ही, महिलाओं के बारे में अश्लील बातों वाला उनका एक वीडियो भी बड़े विवाद का कारण बना.
प्रवासियों के मुद्दे पर बाद में उन्होंने अपना रुख कुछ तब्दील करते हुए कहा कि जिस देश से आंतकवाद का खतरा हो, वहां से प्रवासियों के आने पर रोक लगनी चाहिए. माना जा रहा है ट्रंप की विवादित छवि ने ही उन्हें श्वेत और कामकाजी लोगों के बीच अपार समर्थन दिलाया.
एके/वीके (एएफपी)
देखिए, ऐसी थीं पैगंबर मोहम्मद की बीवी