ट्रंप के कारण अमेरिका छोड़ने वाले लोग
अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप की जीत पर बहुत से लोग दुखी हैं. इनमें कई सिलेब्रिटी भी शामिल हैं, जो ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर अमेरिका को छोड़ने तक की बात कह चुके हैं. आइए डालते हैं इन लोगों पर एक नजर:
मैट डैमन, एक्टर
मैट डैमन हॉलीवुड के सबसे सफल अदाकारों में से एक हैं. वो कई बार ट्रंप को लेकर अपनी नाराजगी जता चुके हैं. जब उनसे जर्मन अखबार बर्लिनर त्साइटुंग ने ट्रंप के बाद की संभावनाओं के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “क्या पता मैं बर्लिन ही आ जाऊं.”
एविल, अभिनेत्री और गायिका
मशहूर अमेरिकी गायिका और अभिनेत्री एविल कह चुकी हैं कि अगर ट्रंप चुनाव जीत गए, तो वो देश छोड़ने के बारे में विचार करेंगी.
ब्रायन क्रान्स्टन, एक्टर
मशहूर अमेरिकी एक्टर ब्रायन क्रान्स्टन पहले ही कह चुके हैं कि अगर ट्रंप व्हाइट हाउस की रेस में जीतते हैं तो वह अमेरिका छोड़ कर कनाडा चले जाएंगे.
एमी शुमर, अभिनेत्री
स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर करियर शुरू करने वालीं एमी अब एक जानी-मानी अभिनेत्री और स्क्रीनप्ले राइटर हैं. उन्होंने कहा था कि अगर ट्रंप जीते, तो वह यूरोप और खासकर स्पेन चली जाएंगी.
जॉन स्टुअर्ट, एंकर
जॉन स्टुअर्ट अमेरिकी टीवी जगत की जानी-मानी हस्तियों में से एक हैं. उन्होंने कहा कि अगर ट्रंप जीते वो रॉकेट में सवार होकर किसी अन्य ग्रह पर चले जाएंगे क्योंकि इस ग्रह पर तो सब पागल हो गए हैं.
नेव कैंपबेल, अभिनेत्री
नेव कैंपबेल हैं तो कनाडा की, लेकिन वह रहती अमेरिका में हैं. 'स्क्रीम' जैसी मशहूर फिल्मों का हिस्सा रहीं कैंपबेल ने कहा था कि अगर ट्रंप जीते तो वह अपने देश वापस चली जाएंगी.
माइली साइरस, अभिनेत्री और गायिका
माइली साइरल ने डेमोक्रैट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन का समर्थन किया था. मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया की माइली साइरस ने भी ट्रंप की जीत पर अपने देश वापस चले जाने की बात कही थी.
चेल्सी हैंडलर, अभिनेत्री
चेल्सी हैंडलर एक कॉमेडियन और अभिनेत्री हैं. वह भी ट्रंप की जीत पर अमेरिका से बाहर घर खरीदने की बात कह चुकी हैं. उन्होंने कहा कि वो इस बारे में बहुत गंभीर हैं.
ऐंबर रोज, मॉडल
ऐंबर रोज़ ने चुनाव के दौरान लोगों से हिलेरी को वोट डालने की अपील की थी. उन्होंने ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर कनाडा चले जाने की बात भी कही थी.
हूपी गोल्डबर्ग, अभिनेत्री
ऑस्कर जीतने वाली हूपी गोल्डबर्ग डेमोक्रैटिक पार्टी की समर्थक रही हैं. जब उनसे ट्रंप के राष्ट्रपति बन जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “शायद ये यहां से चले जाने का समय है.”
नील यंग, गायक
कनाडाई गायक नील यंग अमेरिका के कैलिफॉर्निया में रहते हैं. एक जर्मन अखबार के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर ट्रंप राष्ट्रपति बन गए तो वह वापस कनाडा चले जाएंगे.
स्टीफन किंग, लेखक
स्टीफन किंग कई हॉरर और फैंटेसी किताबें लिख चुके हैं. चुनाव से पहले उन्होंने कहा था कि ट्रंप अगर व्हाइट हाउस में पहुंचे तो वो खुद कनाडा का रुख करेंगे.
बारबरा स्ट्राइससैंड, अभिनेत्री और गायिका
बारबरा स्ट्राइससैंड कह चुकी हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया चली जाएंगी. या फिर कनाडा के बारे में भी सोच सकती हैं.
ओमारी हार्डविक, टीवी कलाकार
कई टीवी शो और फिल्मों का हिस्सा रहे ओमारी हार्डविक भी ट्रंप को पसंद नहीं करते हैं और उनके राष्ट्रपति बनने पर अमेरिका छोड़ने की बात कहने वाले लोगों में वह भी शामिल हैं.
क्लोए स्वीनी, अभिनेत्री
क्लोए स्वीनी मॉडल और अभिनेत्री हैं. उन्हें भी ट्रंप नापसंद है. वो भी उनके राष्ट्रपति बनने के बाद कनाडा जाने के बारे में सोच सकती हैं.
रोजी ओ‘डोनेल, कॉमेडियन और प्रजेंटर
रोजी ओ‘डोनेल अमेरिकी टीवी जगत की चर्चित शख्सियतों में से एक रही हैं. ज्यादा पुरानी बात नहीं है जब ट्रंप उनके दोस्त हुआ करते थे. लेकिन उन्होंने कहा था कि अगर ट्रंप जीते तो वह देश छोड़ देंगी.
लीना नो, अभिनेत्री पटकथा लेखक और निर्देशक
अमेरिकी टीवी और सिनेमा जगत की इस मशहूर हस्ती ने क्लिंटन का समर्थन किया था. कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था कि अगर ट्रंप जीते वो कनाडा के शहर वैंकूवर में जाने के बारे में सोचेंगी.
ने यो, गायक
ने यो आरएंडबी म्यूजिक का एक अहम नाम हैं. उन्होंने भी ट्रंप के जीत जाने के बाद पड़ोसी देश कनाडा जाने की बात कही थी.