झंडों, बंदूकों और पहियों से विरोध
हालांकि विरोध प्रदर्शन करना एक गंभीर मामला है, लेकिन बीते 24 घंटों में आई विरोध की तस्वीरें का एक हल्का पहलू भी है. हांग कांग से लेकर अफगानिस्तान और वेस्ट बैंक तक, देखिए दुनिया के अलग अलग हिस्सों की कुछ दिलचस्प तस्वीरें.
एक अखबार की मौत
हांग कांग में 26 साल के प्रकाशन के बाद लोकतंत्र का समर्थन करने वाला अखबार "एप्पल डेली" बंद हो गया. अमूमन अखबार की रोज 80,000 प्रतियां छपती थीं, लेकिन प्रकाशन के आखिरी दिन 10 लाख प्रतियां छपीं और सारी हाथों हाथ बिक गईं.
एक आइकन का अंत
मैकएफी एंटीवायरस सॉफ्टवेयर के जनक जॉन मैकएफी स्पेन के बार्सिलोना की एक जेल में मृत पाए गए. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि उन्होंने आत्महत्या की हो. वो टैक्स चोरी के जुर्म में अक्टूबर 2020 से उस जेल में थे और उन्हें प्रत्यर्पण के तहत अमेरिका भेजा जाना था. 1980 के दशक में उन्होंने अपने सॉफ्टवेयर से करोड़ों कमाए थे.
प्राइड के समर्थन में
यूरो 2020 फुटबॉल प्रतियोगिता में जर्मनी-हंगरी के मैच से पहले जर्मनी की शर्ट पहने एक आदमी हंगरी की टीम के सदस्यों के आगे से एलजीबीटीक्यूआई के समर्थन वाला इंद्रधनुषी झंडा ले कर दौड़ा. पिछले सप्ताह एक एलजीबीटीक्यूआई-विरोधी कानून पास करने पर हंगरी की काफी आलोचना हुई. पूरे जर्मनी में स्टेडियमों को इंद्रधनुषी रंगों में रोशन कर दिए जाने के बाद हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान ने वहां जाना रद्द कर दिया.
आतंकवाद के खिलाफ
अफगानिस्तान में सैकड़ों लोग हाथों में हथियार लेकर तालिबान के खिलाफ और देश के सुरक्षाबलों के समर्थन में इकठ्ठा हुए. जैसे जैसे अमेरिकी सैनिकों के अफगानिस्तान छोड़ने की तारीख करीब आती जा रही है, तालिबान देश पर अपनी पकड़ जमाते जा रहा है.
गजा में नाजुक युद्ध-विराम
वेस्ट बैंक में इस्राएल के खिलाफ आयोजित किए गए रात भर चलने वाले एक विरोध प्रदर्शन में भाग लेता एक फलस्तीनी. मई में 11 दिनों तक दोनों पक्षों के बीच चली लड़ाई के बाद अभी युद्ध-विराम है, लेकिन इलाके में अभी भी अशांति है.
पोप, मिलिए स्पाइडरमैन से
वैटिकन में पोप फ्रांसिस से हाथ मिलाता यह शख्स कॉमिक्स की दुनिया के इस सुपरहीरो की पोशाक पहन पूरे इटली में घूम घूम कर अस्पतालों में भर्ती बच्चों का दिल बहलाता है. इस 28-वर्षीय युवक ने पोप को भी एक मास्क दिया.