जो बाइडेन होंगे अमेरिका के नए राष्ट्रपति
७ नवम्बर २०२०पेन्सिलवेनिया राज्य में जीत के बाद बाइडेन ने 270 का आंकड़ा पार कर लिया. बाइडेन का कहना है कि वह चुने जाने पर "सम्मानित" महसूस कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उनके सामने आगे मुश्किल चुनौतियां होंगी, लेकिन वह सारे अमेरिकी लोगों के राष्ट्रपति हैं. उन्होंने कहा कि वह जनता की उम्मीदों को पूरा करने में कसर नहीं छोड़ेंगे.
अमेरिका में वोटों की गिनती अब भी जारी है. लेकिन मौजूदा राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की हार पक्की है. ट्रंप की टीम का कहना है कि "चुनाव अभी खत्म नहीं हुआ है." वे पहले ही चुनावी नतीजों को अदालत में चुनौती देने की घोषणा कर चुके हैं.
उधर, बाइडेन को बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं. जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल उन्हें बधाई देने वाले सबसे पहले विश्व नेताओं में शामिल हैं. उनके प्रवक्ता श्टेफान जाइबर्ट ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जो बाइडेन और उनकी उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस को जीत पर बधाई दी है और भारत और अमेरिका के संबंधो को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए मिलकर काम करने की इच्छा जताई है.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी बाइडेन और हैरिस को शुभकामनाएं दी हैं. वहीं, जर्मन विदेश मंत्री हाइको मास ने कहा है कि जर्मनी अमेरिका के अगले प्रशासन के साथ काम करने के लिए बहुत उत्सुक है. उन्होंने ट्वीट किया, "अच्छा है कि स्पष्ट आंकड़े सामने आ गए हैं. हम अमेरिका की नई सरकार के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं. हम एक नई ट्रांस अटलांटिक शुरुआत, एक नई डील के लिए अपने सहयोग में निवेश करना चाहते हैं."
डीडब्ल्यू की संवाददाता इनेस पोल ने ट्वीट किया है कि जैसे ही बाइडेन के चुने जाने की खबर आई, उसके चंद मिनटों बाद वॉशिंगटन में जश्न शुरू हो गया.
77 वर्षीय बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे. इससे पहले वह बराक ओबामा के राष्ट्रपति कार्यकाल में आठ साल तक अमेरिका के उपराष्ट्रपति रह चुके हैं.
एके/एमजे (एपी, रॉयटर्स, एएफपी)
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore