जीत के बाद ट्रंप बोले, विवाद नहीं, संवाद चाहते हैं
९ नवम्बर २०१६ट्रंप ने बुधवार को आए चुनाव नतीजों में अब तक इलेक्टोरल कॉलेज के 276 मत हासिल कर जीत दर्ज की जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रैटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को 218 मत ही मिले. लोकप्रिय वोटों के मामले में भी ट्रंप ने क्लिंटन को पीछे छोड़ दिया है. क्लिंटन को जहां 47.18 प्रतिशत वोट मिले हैं, वहीं ट्रंप ने 48.07 प्रतिशत वोट पाए.
जीत के बाद ट्रंप ने अपने पहले भाषण में कहा कि जिन लोगों ने उन्हें वोट नहीं दिया वह उनका भी समर्थन चाहते हैं ताकि देश को आगे बढ़ाया जा सके. चुनाव के दौरान दो खेमों में बंटे अमेरिकी समाज को फिर से एकजुट बनाने की जरूरत पर जोर देते हुए ट्रंप ने कहा कि वह पूरे देश के राष्ट्रपति होंगे.
ट्रंप की जीत पर क्या बोली, दुनिया
ट्रंप ने दुनिया भर के देशों को भी विश्वास में लेने की कोशिश की. अमेरिका में मुसलमानों के आने पर पूरी तरह रोक लगाने, मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने और कई अन्य विवादास्पद बातें कहने के लिए ट्रंप खासे सुर्खियों में रहे हैं. लेकिन जीत के बाद उन्होंने कहा कि वो दुनिया के साथ विवाद नहीं, बल्कि संवाद चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका के हित उनके लिए अहम हैं लेकिन दुनिया भर के देशों के साथ मिल कर काम करने को तैयार हैं.
ट्रंप ने कहा कि कोई भी सपना इतना बड़ा नहीं कि उसे पूरा न किया जा सके और कोई भी चुनौती इतनी बड़ी नहीं कि उससे निपटा न जा सके. अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बनने वाले ट्रंप ने कहा कि वो देश के लिए देखे गए सभी सपनों को पूरा करेंगे. इस मौके पर ट्रंप ने अपनी चुनाव मुहिम में दिन रात लगे रहे लोगों का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होने अपने माता पिता को भी याद किया और परिवार के अन्य सदस्यों का धन्यवाद भी करना वो नहीं भूले.