1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में फ्लाइंग टैक्सी प्रोजेक्ट शुरू

२१ जून २०१८

उड़ने वाली कार में बैठने की तैयारी शुरू कीजिए. दुबई और न्यूजीलैंड के बाद अब जर्मनी में भी फ्लाइंग टैक्सी के परीक्षण शुरू होने जा रहे हैं.

https://p.dw.com/p/300CW
Drohnenauto Pop Up Next
तस्वीर: imago/Geisser

लंबे समय से उड़ने वाली कारें कहानियों का हिस्सा रही हैं. लेकिन जर्मनी अब भी इस सपने को साकार करने की कोशिश कर रहा है. कार निर्माता कंपनी आउडी और विमान निर्माता कंपनी एयरबस फ्लाइंग कार बनाने की तैयारी कर रहे हैं. उड़ने वाली कारों का परीक्षण जर्मनी के टेक हब कहे जाने वाले राज्य बवेरिया के इंगोल्श्टाट शहर में होगा. इंगोल्श्टाट में ही आउडी का मुख्यालय भी है.

प्रोजेक्ट को जर्मन सरकार से भी मदद मिल रही है. आउडी और एयरबस के साथ साथ जर्मनी के ट्रांसपोर्ट मंत्री, बवेरिया के ट्रांसपोर्ट मंत्री व इंगोल्श्टाट के मेयर ने उड़ने वाली टैक्सियां बनाने के घोषणापत्र पर दस्तखत किए हैं. इस मौके पर जर्मनी के ट्रांसपोर्ट मंत्री आंद्रेयास शॉयर ने कहा, "वे बिल्कुल नई संभावनाएं खोलेंगी, जिनमें शहरों और आबादी वाले इलाकों में मेडिकल ट्रांसपोर्ट भी शामिल होगा."

A new concept in flying cars

आउडी और एयरबस ने मार्च 2018 में जेनेवा मोटर शो के दौरान अपनी फ्लाइंग कार का कॉन्सेप्ट पेश किया था. अब इंगोल्श्टाट की यूनिवर्सिटियां, रिसर्च सेंटर और हॉस्पिटल भी इस प्रोजेक्ट में हिस्सा लेने की दरख्वास्त कर रहे हैं.

जून 2018 में जर्मनी के दूसरे बड़े शहर हैम्बर्ग के अधिकारियों ने भी ऐसे प्रोजेक्ट में शामिल होने की इच्छा जताई है. हैम्बर्ग भी चाहता है कि भविष्य के शहरी ट्रांसपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाली मशीनों का सहारा लिया जाए. इसके लिए एक स्टडी करने की तैयारी की जा रही है. एयरबस हैम्बर्ग की पहल में भी शामिल है.

उड़ने वाली कारों की तैयारी सिर्फ जर्मनी में ही नहीं की जा रही है. माना जा रहा है कि जुलाई 2018 में दुबई फ्लाइंग टैक्सी ऑपरेट करने वाला दुनिया का पहला शहर बन जाएगा. न्यूजीलैंड में भी ऐसे प्रोजेक्ट का टेस्ट हो रहा है. कार शेयरिंग सर्विस मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी उबर भी फ्लाइंग टैक्सी का दस्ता तैयार करने में जुटी है.

(हवा में उ़ड़ने वाली टैक्सी का परीक्षण दुबई में किया गया है. सरकार इस सेवा को जल्द से जल्द शुरू करना चाहती है.)

ओएसजे/एमजे (डीपीए, एएफपी)