जब जब टूटे क्रिकेट के आसमान के सितारे
क्रिकेट की शुरुआत 16वीं सदी में इंग्लैंड में हुई मानी जाती है. इंग्लैंड से भारत पहुंचे इस खेल ने लोकप्रियता की नयी ऊंचाइयां छुईं. जब जब कोई भारतीय स्टार क्रिकेटर रिटायर हुआ तो ऐसा लगा कि वाकई आसमान से कोई तारा टूटा हो.
महेंद्र सिंह धोनी, 35 की उम्र में
नौ साल तक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में महेन्द्र सिंह धोनी ने टीम को कई ट्राफियां जितायीं. 'कैप्टन कूल' धोनी ने जनवरी 2017 में सीमित ओवरों का क्रिकेट फॉर्मेट छोड़ने की घोषणा की. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित धोनी ने कमाई के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा कमाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं.
वींरेंद्र सहवाग, 37 की उम्र में
भारत के महानतम बल्लेबाजों में गिने जाने वाले सहवाग ने 20 अक्टूबर 2015 को अपने जन्मदिन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की थी. एक ऑलराउंडर की हैसियत से 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय मैच से शुरुआत करने वाले 'नवाब ऑफ नजफगढ़' ने 2008 में टेस्ट मैचों में सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी बना डाली.
सचिन तेंदुलकर, 40 की उम्र में
कभी मशहूर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने सचिन के लिए कहा कि मैंने भगवान को देखा है, वह भारत में चौथे नंबर पर बैटिंग करता है. तेंदुलकर ने 2012 में टेस्ट और 2013 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से रिटायरमेंट ले लिया. 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले सचिन ने 23 सालों तक करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदों को पूरा करते हुए सफलता के मुकाम हासिल किए.
राहुल द्रविड़, 39 की उम्र में
द ग्रेट वॉल कहे जाने वाले क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने मार्च 2012 में क्रिकेट को अलविदा कहा. 1996 में वनडे करियर शुरू करने वाले द्रविड़ के बाद आये नए खिलाड़ियों में जोश तो खूब दिखता है, लेकिन द्रविड़ जैसा धैर्य और मजबूत मानसिक संतुलन होना दुर्लभ है. द्रविड़ को यह बात चुभती है कि भारत में नतीजों के आधार पर खेल को आंका जाता है. उनके मुताबिक देश में खेल की संस्कृति होनी चाहिए.
सौरव गांगुली, 38 की उम्र में
मंसूर अली खान पटौदी के बाद सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट का सबसे आक्रामक कप्तान कहा गया. उन्होंने 2008 में टेस्ट क्रिकेट और 2011 में 38 की उम्र में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से रिटायरमेंट ले ली. गांगुली ने कहा था कि अगर खिलाड़ी अच्छा खेल सकता हो तो, उम्र से कुछ नहीं होता.