खेल के मैदान से पैसों की दुनिया में
स्पोर्ट स्टार अपने करियर के दौरान तो बहुत कमाते हैं, लेकिन कोई और करियर बनाने या कुछ नया सीखने के लिए उनके पास वक्त नहीं होता. हालांकि बहुत से पूर्व खिलाड़ियों ने कारोबार का अपना लिया है और वे अत्यंत कामयाब हैं.
जॉर्ज फोरमैन
जॉर्ज फोरमैन को 1974 में प्रसिद्ध मुक्केबाज मुहम्मद अली से लड़ने के लिए जाना जाता है. लेकिन मुक्केबाजी से ज्यादा पैसा उन्होंने बिजनेस से कमाया. आज उनका नाम फोरमैन ग्रिल की वजह से विख्यात है.
मारिया शारापोवा
मारिया शारापोवा ने टेनिस से बहुत नाम और धन कमाया. अब वे भी मिठाई की कारोबारी हैं. शारापोवा की कंपनी का नाम है सुगरपोवा. 5 लाख डॉलर के निवेश से शुरू हुई कंपनी इस साल 2 करोड़ डॉलर का कारोबार करेगी.
वीनस विलियम्स
बहुत से खिलाड़ी कुछ नया करने के लिए खेल करियर के खत्म होने का इंतजार करते हैं. टेनिस स्टार वीनस ने देर नहीं की. वे एक फैशन लेबल एलिवेन के अलावा इंटीरियर डिजाइन कंपनी की चलाती हैं.
निकी लाउडा
निकी लाउडा फर्राटा कार रेस फॉर्मूला वन के चैंपियन थे. बाद में उन्होंने एक विमान कंपनी लाउडा एयर खोली. बाद में उन्होंने अपनी कंपनी ऑस्ट्रियन एयरलाइंस को बेच दी थी. पिछले दिनों उन्होंने अपनी कंपनी को फिर से खरीदने की कोशिश की.
स्टेफी ग्राफ
अपने करियर में 22 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने वाली जर्मन टेनिस स्टार स्टेफी ग्राफ आंद्रे अगासी से शादी के बाद सार्वजनिक जीवन से दूर हो गई हैं. लेकिन वे महिलाओं के लिए फिटनेस क्लब मिसेज स्पोर्टी चलाती हैं.
लुकास पोडोल्स्की
विश्व चैंपियन जर्मन फुटबॉल टीम के सदस्य रहे लुकास कोलोन के हैं और यूरोप के विभिन्न क्लबों के साथ तुर्की में भी खेल चुके हैं. अब उन्होंने कोलोन में लोकप्रिय तुर्की फास्टफूड डोएनर का रेस्तरां खोला है. रेस्तरां का नाम मंगल है जिसका अर्थ तुर्क भाषा में कोयले की सिगड़ी होता है.