खेल के मैदान में मचे टॉप 5 बवाल
क्रिकेट और फुटबॉल जैसे सबसे लोकप्रिय खेलों के कई सुपरस्टार साल 2018 में विवादों में घिरे दिखाई दिए. आइए देखें किस किस बात पर हुए सबसे बड़े विवाद.
बॉल से छेड़छाड़
'सैंड पेपर' विवाद के चक्कर में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की बहुत बदनामी हुई. स्टीव स्मिथ, बैनक्रॉफ्ट और वार्नर जैसे प्रतिष्ठित खिलाड़ियों ने बॉल से छेड़छाड़ की बात स्वीकारी और बहुत सारी शर्मिंदगी झेली.
विराट की 'भारत छोड़ो' टिप्पणी
30वें जन्मदिन के मौके पर अपने नए ऐप का प्रचार करने के लिए वीडियो रिकॉर्ड करने के दौरान कोहली की टिप्पणी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं. चैटिंग के दौरान एक व्यक्ति के उन्हें "ओवर रेटेड बल्लेबाज" बताने पर उखड़े कोहली ने उसे देश छोड़ कर चले जाने की सलाह दे डाली थी.
रेफरी को जली कटी
महिला टेनिस में लंबे समय तक विश्व की नंबर एक खिलाड़ी रहीं अमेरिका की सेरेना विलियम्स को जापान में ग्रैंड स्लैम के दौरान रेफरी के साथ हुई तीखी बहस पर काफी खराब प्रतिक्रियाएं मिलीं. विलियम्स का कहना था कि महिला होने के कारण रेफरी ने उन पर कुछ ज्यादा ही सख्ती बरती.
रोनाल्डो पर रेप के आरोप
रियाल मैड्रिड क्लब में नौ साल बिताते हुए तमाम सम्मान बटोर चुके फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर इस साल बलात्कार का आरोप लगा. एक पूर्व मॉडल ने 2009 में उन पर जबर्दस्ती करने का आरोप लगाया. हालांकि रोनाल्डो ने इसे सिरे से नकार दिया.
मैदान के बाहर मिताली का संघर्ष
महिला क्रिकेट में अपना अहम स्थान रखने वाली वरिष्ठ खिलाड़ी मिताली राज को महिला टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ ना खेलने देने के कोच के फैसले पर खूब विवाद हुआ. अंतत: कोच रमेश पोवार को पद छोड़ना पड़ा.
गोल्फर रंधावा पर शिकार का आरोप
भारत के अंतरराष्ट्रीय गोल्फ खिलाड़ी ज्योति सिंह रंधावा को उत्तर प्रदेश पुलिस में गिरफ्तार किया गया. रंधावा पर अवैध रूप से वन्य जीवों का शिकार करने के आरोप लगे हैं. उन्हें दुधवा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया. अधिकारियों के मुताबिक, रंधावा के हथियार भी जब्त किए गए हैं.