1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्या चीन के रक्षा मंत्री की भी विदाई होगी

१५ सितम्बर २०२३

अमेरिकी सरकार का मानना है कि चीन ने अपने रक्षामंत्री को कार्यमुक्त कर दिया है. इसके पहले यह खबर आई थी कि कुछ समय से रक्षामंत्री सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दे रहे हैं.

https://p.dw.com/p/4WMys
चीन के विदेश मंत्री को भी पिछले महीनों में कुछ इसी तरह हटाया गया था
चीन के रक्षा मंत्री कुछ हफ्तों से दिखाई नहीं दिए हैंतस्वीर: RoslanRahman/AFP

ब्रिटिश अखबार फाइनेंशियल टाइम्स ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से यह खबर दी है. खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि चीन के रक्षामंत्री ली शांगफू के खिलाफ चीन की सरकार ने जांच के भी आदेश दिए हैं. फाइनेंशियल टाइम्स में यह खबर आने से पहले जापान में अमेरिका के राजदूत राम इमानुएल ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि ली शांगफू, "पिछले तीन हफ्ते से दिखाई नहीं दिए हैं ना ही कोई बयान आया है." इमानुएल का कहना था कि शायद ली शांगफू को नजरबंद कर दिया गया है.

चीन के सत्तातंत्र में उठा पटक

चीन के सत्तातंत्र में यह एक नई बड़ी उथलपुथल हो सकती है. कुछ ही समय पहले जुलाई में चीन के विदेश मंत्रीको इन्हीं परिस्थितियों में सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. चीन ने अपनी रॉकेट फोर्स के प्रमुख को भी हाल ही में बदला है. रॉकेट फोर्स चीन की सेना की वह यूनिट है जो परमाणु हथियारों का संचालन और देखरेख करती है. इसके पूर्व प्रमुख भी पद से हटाए जाने के पहले कई महीने तक सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए थे. उन्हें हटाने के बारे में सरकारी समाचार एजेंसी ने जो खबर दी थी उसमें कोई कारण नहीं बताया गया था.

ली शांगफू पिछले कुछ हफ्तों से सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दिए
बेलारूस के रक्षा मंत्री के साथ ली शांगफूतस्वीर: Belarusian Defence Ministry/REUTERS

बीते हफ्ते समाचार एजेंसी एएफपी के एक पत्रकार ने जब चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से ली शांगफू के बारे में सवाल किया तो प्रवक्ता ने कहा, "आपने जिस स्थिति पर सवाल उठाया है उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है."

कहां गए चीनी विदेश मंत्री

द टाइम्स ने खबर दी है कि तीन अमेरिकी अधिकारियों ने यह खबर दी है कि चीनी रक्षामंत्री को कार्यमुक्त किया जा चुका है. अमेरिकी खुफिया अधिकारी जिन लोगों को ब्रीफ करते हैं उनमें से भी दो लोगों ने इस दावे की पुष्टि की है. अभी यह साफ नहीं है कि बाइडेन प्रशासन इस नतीजे पर कैसे पहुंचा कि ली शांगफू के खिलाफ जांच चल रही है.

चीन के रक्षा मंत्री को कार्यमुक्त किए जाने की बात कही जा रही है
बेलारूस के राष्ट्रपति के साथ चीनी रक्षा मंत्रीतस्वीर: Belarusian Presidential Press Office/AP/picture alliance

रूस गए थे ली शांगफू

अमेरिकी राष्ट्रपति के दफ्तर व्हाइट हाउस ने इस मामले पर सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है.

ली शांगफू अगस्त में रूस की यात्रा पर गए थे. 15 अगस्त को उन्होंने मॉस्को के पास एक सुरक्षा सम्मेलन में शिरकत की. दो दिन बाद बेलारूस की सरकार ने ली शांगफू की बेलारूसी राष्ट्रपति आलेक्जांडर लुकाशेंको के साथ मिंस्क में मुलाकात की तस्वीरें जारी की. ली शांगफू पर 2018 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने प्रतिबंध लगाया था. यह प्रतिबंध रूसी सैन्य तकनीक खरीदने की मंजूरी के बाद लगाया गया. ली शांगफू ने अमेरिकी रक्षा मंत्री से तब तक मुलाकात करने से इनकार किया है जब तक कि उन पर लगे अमेरिकी प्रतिबंध हटा नहीं लिए जाते.

एनआर/ओएसजे (एएफपी)