कॉमनवेल्थ में चमकते भारतीय खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हो रहे 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. एक नजर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों पर.
मनु भाकर (गोल्ड मेडल) हिना सिद्धू (सिल्वर मेडल)
10 मीटर महिला एयर पिस्टल
पूनम यादव (गोल्ड मेडल)
वेटलिफ्टिंग, 69 किलोग्राम वर्ग
जीतू राय (गोल्ड मेडल)
10 मीटर एयर पिस्टल
मीराबाई चानू (गोल्ड) और संजीता चानू (गोल्ड मेडल)
मीरा को 48 किलोग्राम वर्ग में और संजीता को 53 किलो वर्ग में
टेबल टेनिस (गोल्ड मेडल)
महिला टीम ने कॉमनवेल्थ में पहली बार स्वर्ण पदक जीता.
मेहुली घोष (सिल्वर मेडल)
10 मीटर महिला एयर राइफल
विकास कुमार ठाकुर (कांस्य पदक)
वेटलिफ्टिंग, 94 किलोग्राम भार
रवि कुमार (कांस्य पदक)
10 मीटर पुरुष एयर राइफल
कई पदक विजेता
सतीश कुमार शिवालिंगम (गोल्ड), वेंकट राहुल रगाला (गोल्ड मेडल), ओम मिथरवाल (सिल्वर मेडल), प्रदीप सिंह (सिल्वर मेडल), पी. गुरुराजा (सिल्वर मेडल), दीपक लाथेर (कांस्य पदक) ने भी पदक जीते.
9 तस्वीरें
1 | 99 तस्वीरें