किसी जर्मन से ये बातें कभी ना पूछना
हर समाज और संस्कृति में कुछ ऐसे मुद्दे होते हैं जिन पर खुल कर बात नहीं होती. ऐसे में अगर किसी जर्मन से मिलें तो उससे कौन सी बातें आपको बिल्कुल नहीं पूछनी चाहिए, चलिए जानते हैं.
सैलरी
रुपये पैसे के बारे में बात करना हमेशा एक पेचीदा विषय है. भारत में भी कहते हैं कि किसी आदमी से उसकी सैलरी और महिला से उम्र नहीं पूछना चाहिए. किसी जर्मन को भी यह पसंद नहीं आएगा कि कोई उसकी सैलरी पूछे. हालांकि अमेरिका, चीन या फिर स्वीडन जैसे देशों के लोगों से आप उनकी सैलरी आराम से पूछ सकते हैं.
निजी जिंदगी
जर्मन लोगों की छवि दुनिया में बहुत शांत और रुखे लोगों की रही है. लेकिन जरूरी नहीं कि सब जर्मन एक जैसे ही हों. फिर भी ज्यादातर लोग अपनी निजी जिंदगी के बारे में हर किसी से बात करना पसंद नहीं करेंगे. मतलब पहली मुलाकात में किसी जर्मन से यह पूछने से बचना चाहिए शादीशुदा हो या फिर बच्चे कितने हैं?
धर्म
ज्यादातर जर्मन लोग नहीं चाहेंगे कि वे पहली या दूसरी मुलाकात में किसी के साथ धर्म जैसे संजीदा मुद्दे पर बात करे. यह ऐसा विषय है जिस पर दो लोगों की राय अलग अलग हो सकती है. इसलिए मतभेद कर मुलाकात का बंटाधार ना कर दें, इसीलिए धर्म पर बात करने से बचना ही बेहतर है.
राजनीति
धर्म की तरह राजनीति पर बात करना भी आसान नहीं है. दो अलग अलग संस्कृतियों और देशों से होने के बावजूद कुछ मुद्दों पर आपकी राय मिल सकती है और कुछ पर टकरा भी सकती है. कोई भला यह क्यों चाहेगा कि पहली मुलाकात में ही किसी से भिड़ जाएं. इसलिए राजनीति पर बात करने से भी बचना चाहिए.
तो फिर क्या पूछें
कहीं आप यह तो नहीं सोचने लगे हैं कि जर्मन लोगों से बात करना तो बहुत मुश्किल है. ऐसा नहीं है. ऐसे बहुत सारे विषय हैं जिन पर आप जर्मन लोगों के साथ खूब गप्प मार सकते हैं. इनमें सबसे पसंदीदा विषय है मौसम. वैसे भारत में भी अजनबियों के बीच बातचीत मौसम से ही शुरू होती है.
प्रोफेशन
जर्मन लोगों से आप उनके पेशे के बारे में पूछ सकते है और अपने पेशे के बारे में उनसे बात कर सकते हैं. उनकी इस बारे में पूरी दिलचस्पी रहती है कि विभिन्न देशों में वर्किंग कल्चर कैसा है और कहां पर क्या कुछ नया हो रहा है. लेकिन यहां पर अपने बॉस या सहकर्मियों की बुराई करने से हमेशा बचिए.
खाना
जर्मन लोगों के लिए खाना भी बातचीत के सबसे प्रिय विषयों में से एक है. भारतीय खाने में तो जर्मनी के लोगों की कुछ ज्यादा ही दिलचस्पी है. जर्मनी के लगभग हर छोटे बड़े शहर में आपको भारतीय रेस्त्रां मिलेंगे. हालांकि जर्मन लोग ज्यादा मिर्च मसाले वाला खाना नहीं खा पाते. लेकिन वे कुछ नया ट्राई करते रहते हैं.
छुट्टियां
जर्मन लोग घूमने फिरने के खूब शौकीन होते हैं और अपनी छुट्टियों के किस्से भी बड़े चाव से सुनाते हैं. इसलिए छुट्टियों के बारे में उनसे बात करना भी एक सुरक्षित विषय है. घूमने के लिए भारत जाने वाले जर्मनों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
टीवी और सिनेमा
टीवी कार्यक्रमों और फिल्मों के बारे में भी आप किसी जर्मन के साथ आराम से बात कर सकते हैं. हॉलीवुड ही नहीं बल्कि अब जर्मनी में बॉलीवुड फिल्में भी काफी पसंद की जाती हैं. बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों के अकसर शो होते हैं. शाहरुख खान जर्मनी में सबसे लोकप्रिय बॉलीवुड स्टार हैं.
दोस्तों के बीच
इस बीच, अगर किसी जर्मन से आपकी पक्की दोस्ती हो गई है, तो आप उसके साथ सभी विषयों पर बात कर सकते हैं. उन विषयों पर भी, जिन पर बात ना करने की सलाह पहले दी जा चुकी है. जाहिर है गंभीर मुद्दों पर बात करने के लिए भरोसा जरूरी होता है.