कार्टून: ट्रंप पर ऐसे हो रहे हैं वार
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने वाले डॉनल्ड ट्रंप को लेकर दुनिया भर में दिलचस्प कार्टून बनाए जा रहे हैं.
मेक्सिको ने बनाई दीवार
ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान मेक्सिको की सीमा पर दीवार लगाने की बात कही थी. जब ट्रंप चुनाव जीत गए तो मेक्सिको सिटी में ट्रंप के कार्टूनों की एक दीवार बनाई गई है.
ट्रंप पर प्रदर्शनी
मेक्सिको में ही अक्टूबर में "ट्रंप: ए वॉल ऑफ कैरिकेचर्स" नाम की एक प्रदर्शनी भी शुरू हुई. इसमें दिखाया गया कि मेक्सिको की जनता ट्रंप के बारे में क्या सोचती है. यह प्रदर्शनी इस साल के आखिर तक चलेगी. बाद में इस प्रदर्शनी को अमेरिका समेत अन्य देशों में ले जाने की भी योजना है.
नया फैशन
फैशन डिजाइनर कार्ल लागरफेल्ड ने लिखा है, "यहां तक कि राजनीति में भी वो महिलाओं को ऐसे देखते है जैसे कोई कारोबारी घोड़े खरीदने से पहले उन्हें परखता है."
#हेयरफोर्सवन
अपने बयानों के अलावा ट्रंप अपने हेयरस्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक विमान एयरफोर्स वन को हेयरफोर्स वन बताते हुए इस कार्टून में चुटकी ली गई है.
अफ्रीकी क्या सोचते हैं
नाइजीरिया में छपे इस कार्टून में कहा गया है, "काले लोगों के प्रति ट्रंप की नफरत को देखते हुए हमें देश छोड़ना पड़ेगा. अब वह जो चाहे इस देश के साथ करें."
लेडी लिबर्टी भी मुश्किल में
अमेरिका में आजादी की प्रतीक स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को भी क्या अमेरिका छोड़ना पड़ेगा? कम से कम इस कार्टून में तो यही दिखाया जा रहा है कि लेडी लिबर्टी पड़ोसी देश कनाडा का दरवाजा खटखटा रही है.
कोई भी राष्ट्रपति बन सकता है
बेल्जियम के कार्टूनिस्ट लेक्टर ने ट्रंप के बारे में कई कार्टून बनाए हैं. इसमें उन्होंने दिखाया है कि बीते आठ साल में 'कोई भी राष्ट्रपति बन सकता है' के मायने कितने बदल गए हैं.
ट्रंप ग्रैफिटी
बार्सिलोना की इस दीवार पर ट्रंप राष्ट्रपति बनने से पहले ही छाए हुए हैं. स्पेन के लोग भी ट्रंप की कामयाबी से हैरान हैं. "एल पेस" अखबार में एक स्तंभकार ने लिखा, "ट्रंप की जीत ने दुनिया की बोलती बंद कर दी है."
मल का ढेर
स्ट्रीट आर्टिस्ट हैंस्की को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ऐसे दिखते हैं. हालांकि ये ग्रैफिटी तब की है जब ट्रंप को रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से उम्मीदवारी भी हासिल नहीं हुई थी.
कोई धार्मिक बाधा नहीं
कार्टून में ट्रंप कह रहे हैं, "मैंने ईसाइयत की विरासत को आगे बढ़ाने का वादा किया है". इसलिए वो एक मुसलमान को सूली पर चढ़ा रहे हैं. ये कार्टून गाडो ने बनाया है जो अफ्रीका के सबसे मशहूर कार्टूनिस्टों में से एक हैं.