1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंडोनेशिया में बच्चों के रेप पर किया जाएगा बधिया

१७ अक्टूबर २०१६

इंडोनेशिया में 14 साल की एक लड़की के बलात्कार और फिर हत्या ने एक नए कानून को जन्म दिया है. इसके मुताबिक बच्चों का यौन शोषण करने वालों को बधिया करने और मौत की सजा दी जाएगी.

https://p.dw.com/p/2RJMH
Indonesien Vergewaltigung Demo
तस्वीर: picture alliance/Photoshot/A. Kuncahya B.

इस मुद्दे पर इंडोनेशिया की संसद में तीखी बहस हुई. दो पार्टियों ने रासायनिक तरीके से बधिया किए जाने के विरोध में वोट दिया. लेकिन 14 साल की एक लड़की के बलात्कार और हत्या पर जनता के भारी रोष के बाद संसद ने नए कानून को पारित कर दिया है. नए कानून के तहत बच्चों का यौन शोषण करने वालों को रासायनिक तरीके से बधिया करने के अलावा 10 साल की कैद, गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इलेक्ट्रोनिक चिप लगाना और गंभीर मामलों में मौत की सजा भी दी जा सकेगी.

रासायनिक रूप से बधिया करने के लिए पुरुषों में महिलाओं को हॉरमोन डाले जाते हैं. पोलैंड, दक्षिण कोरिया, रूस और कुछ अमेरिकी राज्यों में बच्चों के यौन शोषण के दोषियों को इस तरह की सजा दी जाती है. लेकिन इंडोनेशिया में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने यौन हिंसा के लिए सख्त सजाओं का विरोध किया है. उनका कहना है कि हिंसा को हिंसा से खत्म नहीं किया जा सकता.

इंडोनेशिया के महिला आयोग ने भी सख्त सजाओं का आपत्ति जताते हुए कहा है कि हर साल उनका मूल्यांकन होना चाहिए कि उनसे अपराधों को रोकने में मदद मिल रही है या नहीं. आयोग के बयान में कहा गया है, "जिन देशों में रासायनिक रूप से बधिया करने की सजा है, वहां बच्चों के खिलाफ होने वाली हिंसा में कोई कमी नहीं आई है. दूसरा, ये प्रक्रिया बहुत महंगी भी है. हमें ये पैसा पीड़ितों की मदद पर खर्च करना चाहिए.” इंडोनेशिया में डॉक्टरों के संघ ने कहा है कि लोगों को रासायनिक तौर पर बधिया करना उनके पेशेवर सिद्धांतों के खिलाफ है और संघ का सदस्य कोई डॉक्टर ऐसे काम का हिस्सा नहीं बनेगा.

लेकिन सरकार को उम्मीद है कि नए कानून से बच्चों से खिलाफ यौन हिंसा को रोकने में मदद मिलेगी. इंडोनेशिया की महिला सशक्तीकरण और बाल संरक्षण मंत्री डॉ. योहाना सुजाना येमबिसे कहती हैं, "अब हमारे यहां सख्त सजाएं हैं: मौत की सजा, उम्र कैद, रासायनिक रूप से बधिया करना, दोषियों के नाम सार्वजनिक करना और उन पर इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाना. ये अब कानून है. भले आपको इन विचारों से नफरत हो, लेकिन हर कोई इनका समर्थन कर रहा है.” उनका इशारा आम लोगों की तरफ है जो देश में बाल यौन शोषण के कई चर्चित मामलों को देखते हुए सख्त कदम की मांग कर रहे थे.