1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

अमेरिका में बच्चे पैदा करती हैं रूसी महिलाएं

१ नवम्बर २०१८

रूस और अमेरिका के बीच संबंध जैसे भी हों लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि हर साल सैकड़ों रूसी महिलाएं अमेरिका में अपने बच्चों को जन्म देती हैं ताकि उन्हें अमेरिका की नागरिकता दिला सकें. ट्रंप इसे बदलना चाहते हैं.

https://p.dw.com/p/37VjB
Symbolbild schwangere Frau mit Tochter
तस्वीर: picture-alliance/imageBroker/A. Jönsson

ट्रैवल एजेंसियां तो हर देश में होती हैं लेकिन रूस की एजेंसियां थोड़ी अलग हैं. यहां धनी महिलाओं के लिए ऐसे पैकेज होते हैं जो उनके बच्चों को अमेरिका की नागरिकता दिलाने में मदद करते हैं. दरअसल अमेरिका में कानून है कि अगर किसी बच्चे का वहां जन्म होता है, तो उसे सीधे ही वहां की नागरिकता मिल जाती है. ऐसे में ये एजेंसियां गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए अमेरिका ले जाती हैं.

इंटरनेट में विज्ञापन के तौर पर चल रहे वीडियो दावा करते हैं कि हर दिन रूस की करीब आठ गर्भवती महिलाएं अमेरिका जाती हैं. हम इस आंकड़े की पुष्टि नहीं कर सकते हैं लेकिन हमने ऐसी ही एक एजेंसी में काम करने वाले आनटॉन याचमेनेव से बात की. वह मायामी केयर नाम की कंपनी में काम करते हैं, जिसमें कुल दस कर्मचारी हैं. कुछ वकील हैं, कुछ डॉक्टर, तो कुछ कंसल्टेंट. आनटॉन मॉस्को में रहते हैं. उन्होंने हमें बताया, "हम कई तरह की सर्विस देते हैं. सब कुछ हमारे ग्राहकों की इच्छाओं और उनके बजट के हिसाब से तय किया जाता है."

यह कंपनी हर साल 200 गर्भवती महिलाओं को रूस से अमेरिका ले जाती है. परिवारों को ऐसे पैकेज बेचे जाते हैं कि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी ना हो. खाने पीने से ले कर होटल तक, डॉक्टरों से ले कर लीगल काउंसलिंग तक, पैकेज में सब कुछ मौजूद होता है. जाहिर है इस तरह के पैकेज की कीमत भी अच्छी होती है. आनटॉन कहते हैं, "सोचिए, रूस में कितने लोग तीन महीने के 30,000 डॉलर खर्च करने की हैसियत रखते होंगे."

आनटॉन के ज्यादातर ग्राहक उत्तरी रूस से आते हैं, जहां तेल के व्यापार के चलते ज्यादा धनी लोग रहते हैं. मायामी की लोकप्रियता ऐसी है कि कई रूसी पॉप स्टार भी बच्चे के जन्म के लिए वहां जाते हैं. आनटॉन बताते हैं, "मायामी में बच्चे के प्रैम के साथ दिखने वाली हर दूसरी महिला रूसी होती है."

न्यूयॉर्क के सेंटर फॉर माइग्रेशन स्टडीज के अनुसार सालाना 36,000 विदेशी महिलाएं अमेरिका में बच्चों को जन्म देती हैं. लेकिन अमेरिका में हर साल रूस की कितनी महिलाएं बच्चों को जन्म देती हैं, इस बारे में कोई आधिकारिक आंकड़ा मौजूद नहीं है. आनटॉन का दावा है कि अमेरिका पहुंचने वाली गर्भवती महिलाओं की संख्या बढ़ रही है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप इसे बदलना चाहते हैं. वे उस कानून को बदलना चाहते हैं जिसके तहत अमेरिका में जन्म लेने पर बच्चे को वहां की नागरिकता मिल जाती है. ऐसे में क्या आनटॉन की कंपनी को काम ठप हो जाने की चिंता सता रही है? इस सवाल पर वह कहते हैं, "बिलकुल भी नहीं, बल्कि हमारे यहां तो पिछले 48 घंटों में फोन की घंटी रुकी ही नहीं है."

आनटॉन का कहना है कि ट्रंप के ऐलान के बाद से, वे लोग भी एजेंसी से संपर्क करने लगे हैं, जो पहले अमेरिका में बच्चे को जन्म देने का फैसला नहीं ले पा रहे थे. अब वे हर हाल में जल्द से जल्द मायामी पहुंचना चाहते हैं. आनटॉन कहते हैं, "फिलहाल ट्रंप की योजना हमारे लिए अच्छे विज्ञापन का काम कर रही है."

रिपोर्ट: यूरी रेशेतो/आईबी

 

यहां पैदा होने पर मिल जाती है नागरिकता

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी