अब रियाल मैड्रिड क्लब भी लाएगा महिलाओं की टीम
२६ जून २०१९रियाल मैड्रिड क्लब ने बताया है कि अपनी महिलाओं की टीम बनाने के लिए उसने डिपोर्टिवो टाकोन टीम को खरीदने पर सहमति बना ली है. यह टीम स्पेन में ही दूसरी श्रेणी का खेल खेलती आई है. यूरोप के टॉप क्लबों में शुमार रियाल मैड्रिड उन कुछ बचे खुचे क्लबों में से एक था जिनके पास अपनी महिला टीम नहीं है.
रियाल मैड्रिड से जारी एक बयान में कहा गया है कि रियाल मैड्रिड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1 जुलाई 2020 तक स्पेन की इस टीम का अधिग्रहण पूरा करने पर सहमति बना ली है. उसके बाद शुरु होने वाले फुटबॉल सीजन में टाकोन की टीम मैड्रिड के लिए पहली श्रेणी का फुटबॉल खेलने वालों के ट्रेनिंग सेंटरों का इस्तेमाल करने लगेगी.
टाकोन टीम की शुरुआत स्पेन की राजधानी मैड्रिड में 2014 में हुई. पिछले सीजन में इनका प्रमोशन अगली श्रेणी में हुआ था. आगामी सीजन में टीम अपने मूल नाम से ही खेलेगी लेकिन मैड्रिड के ट्रेनिंग ग्राउंड उसका मुख्यालय होंगे. उसके बाद वाले साल में वह पूरी तरह रियाल मैड्रिड में मिल जाएगी. स्पेन के अखबार एल पाईस के मुताबिक मैड्रिड ने टाकोन की टीम को खरीदने के लिए चार लाख यूरो (यानि करीब 4.55 लाख डॉलर) का भुगतान किया है.
अब तक महिला फुटबॉल में खिताब की दौड़ में एक दूसरे को बार्सिलोना और एटलेटिको मैड्रिड टक्कर देते आए हैं. अब रियाल मैड्रिड की महिला टीम के कारण मुकाबला और रोमांचक हो सकता है. लंबे समय से मैड्रिड को कोई महिला टीम ना होने के कारण आलोचनाएं भी झेलनी पड़ रही थीं. स्पेन में महिलाओं के प्रथम श्रेणी फुटबॉल मुकाबले 'लीगा इबेरद्रोला' में पिछले दो बार से एटलेटिको विजयी रही. जबकि बार्सिलोना इस सीजन के चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही. फाइनल में उन्हें ओलंपिक लियोने ने हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया.
इसी साल एटलेटिको और बार्सिलोना के बीच हुए मुकाबले को वांडा मेट्रोपोलिटानो स्टेडियम में देखने 60,000 से भी अधिक खेलप्रेमी पहुंचे थे. महिलाओं के मैच के लिए यह अब तक की रिकॉर्ड़ भीड़ थी. स्पेन के दूसरे कई मुख्य क्लबों जैसे रियाल बेटीस, एथलेटिक बिलबाओ, सेविआ, वैलेंसिया और रियाल सोसीडाड के पास भी अपनी अपनी महिला टीमें हैं और ये सब 'लीगा इबेरद्रोला' में हिस्सा लेती हैं.
आरपी/एए (एपी, रॉयटर्स)
______________
हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay |