कुत्तों का सर्फिंग मुकाबला
अमेरिका दीवानगी भरे ऊल-जुलूल मुकाबलों के लिए भी जाना जाता है. कैलिफॉर्निया के हंटिंगटन बीच पर होने वाला सर्फ सिटी सर्फ डॉग मुकाबला कुछ ऐसा ही है. देखिए, क्या मजेदार सर्फिंग हुई है.
कुत्तों के बीच मुकाबला
इस मुकाबले में हर कुत्ते के पास 12 मिनट होते हैं अपना सर्फिंग कौशल दिखाने के लिए. उन्हें पांच लहरों की सवारी की इजाजत होती है और जज बहुत पैनी निगाह से उन्हें जांचते हैं. स्टाइल के भी पॉइंट्स मिलते हैं.
कई पैमाने
जज अलग अलग पैमानों पर कुत्तों को आंकते हैं जैसे कि सर्फ बोर्ड पर कितनी देर रहे और कितनी बड़ी लहर की उन्होंने सवारी की.
दर्शक भी खुश
अब ऐसा मुकाबला होगा तो जाहिर है देखने वाले भी खूब आएंगे. इसलिए यह बीच और यह इवेंट सर्फिंग के दीवानों के बीच मशहूर है.
विविधता का पूरा ख्याल
मुकाबले में तरह तरह के कुत्ते आते हैं. यानी विविधता का पूरा ख्याल रखा जाता है. पग से लेकर लैब्राडोर तक, छोटे से बड़े तक हर कुत्ता इस मुकाबले में हिस्सा ले सकता है.
डरते नहीं मुकाबिल
अमेरिका का पश्चिमी तट अपनी विशालकाय लहरों के लिए जाना जाता है. लेकिन मुकाबले में हिस्सा लेने वाले कुत्ते डरते नहीं हैं. वे पूरी कुशलता के साथ मुकाबला करते हैं.
सफलता पर इनाम भी
और जब वे सफलतापूर्वक बाहर आते हैं तो बहुत से इनाम उनका इंतजार कर रहे होते हैं.