महिलाओं को रिझाता वुशु
अफगानिस्तान में मार्शल आर्ट पर आधारित वुशु का खेल महिलाओं के बीच दिन-प्रतिदिन लोकप्रिय हो रहा है. इस खेल को कुंगफू भी कहा जाता है, जो दुनिया के तमाम हिस्सों में अलग-अलग रूप में फैला है.
बर्फ में वुशु करतीं अफगान महिलाएं राजधानी काबुल में दिखने लगी हैं.
ये महिलाएं काबुल के आधुनिक शाओलिन वुशु क्लब की सदस्य हैं.
लगभग 20 लड़कियां वुशु सीख रही हैं. ज्यादातर छात्राएं हैं.
वुशु एक मार्शल आर्ट है जिसकी जड़ें चीन में मिलती हैं.
हाल के दिनों में अफगान महिलाओं का वुशु की ओर रुझान बढ़ा है.
वुशु मान्यता प्राप्त खेल है. अंतरराष्ट्रीय वुशु फेडरेशन भी है.
वुशु में दो चीजें हैं. पहली ताउलो, जो हमले और बचाव के सिद्धांत पर आधारित है.
दूसरा तत्व है सांडा जहां मुक्केबाजी, कुश्ती और रक्षात्मक तकनीकों के नियम लागू होते हैं.
8 तस्वीरें
1 | 88 तस्वीरें