ये हैं दुनिया के सबसे खुशहाल देश
वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट के मुताबिक फिनलैंड दुनिया का सबसे खुशहाल देश है. अमेरिका और जर्मनी की जगह अब कुवैत जैसे देश इस लिस्ट में टॉप 20 में शामिल हो गए हैं.
लगातार सातवें साल खुशहाल
दुनिया के सबसे खुशहाल देशों के बारे में बुधवार को जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक फिनलैंड के लोग दुनिया में सबसे ज्यादा खुश हैं. इस देश को लगातार सातवीं बार ये सम्मान मिला है.
नॉर्डिक देशों का दबदबा
स्वीडन, डेनमार्क और आइसलैंड जैसे फिनलैंड के पड़ोसी नॉर्डिक देशों ने भी सूची में टॉप 10 में अपना स्थान बरकरार रखा है. यानी यहां के लोग भी खुशी के साथ जीवन बीता रहे हैं.
फिनलैंड इतना खुश क्यों है?
हेलसिंकी विश्वविद्यालय में खुशी शोधकर्ता जेनिफर डी पाउला कहती हैं, "फिनलैंड में लोगों की प्रकृति से निकटता, हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस और स्वस्थ कार्य वातावरण उनकी खुशहाली में योगदान देते हैं."
दूसरों से कैसे अलग फिनलैंड
रिपोर्ट में उन फैक्टर्स को परखा जाता है जिन कारणों से वहां के लोग खुशहाल हैं. जैसे-प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद, सामाजिक सुरक्षा, स्वस्थ जीवन प्रत्याशा, स्वतंत्रता, उदारता और कम भ्रष्टाचार.
जर्मनी और अमेरिका टॉप 20 से बाहर
संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रायोजित रिपोर्ट में पश्चिमी देशों में युवाओं के बीच बढ़ती निराशा का हवाला दिया गया, जिससे पहली बार अमेरिका और जर्मनी जैसे देश सूची में टॉप 20 देशों से बाहर हो गए.
यहां भी खुशी कम नहीं
ताजा रिपोर्ट में कोस्टा रिका को 12वां और कुवैत को 13वां स्थान मिला है. वहीं पूर्वी यूरोपीय देशों सर्बिया, बुल्गारिया और लातविया की रैंकिंग में वृद्धि देखी गई है.
सबसे नीचे अफगानिस्तान
अफगानिस्तान पर तालिबान की वापसी के बाद यह देश इस सूची में सबसे नीचे है.
143 देशों की लिस्ट
वर्ल्ड हैपीनेस कंट्री रिपोर्ट में 143 देश शामिल किए गए हैं. दुनिया में सबसे खुशहाल देश जहां फिनलैंड है तो वहीं एशिया में सबसे खुशहाल देश सिंगापुर है.
क्या है भारत की रैंकिंग
143 देशों की लिस्ट में भारत की रैंकिंग 126 है. पिछले साल भी भारत की यही रैंकिंग थी.
भारत के पड़ोसी देशों की स्थिति
भारत के पड़ोसी देश इस रैंकिंग में कुछ इस तरह से हैं. चीन 60वें, नेपाल 93वें, पाकिस्तान 108वें, म्यांमार 118वें, श्रीलंका 128वें और बांग्लादेश 129वें स्थान पर है.