दुनिया के सबसे अच्छे अस्पताल
अमेरिकी पत्रिका न्यूजवीक और रिसर्च संस्थान स्टैटिस्टा ने एक सर्वे के आधार पर दुनिया के सबसे अच्छे अस्पतालों की सूची जारी की है.
सबसे अच्छे अस्पताल
स्टैटिस्टा और न्यूजवीक ने मौजूदा मरीजों व मेडिकल प्रोफेशनलों समेत कुल 85 हजार लोगों के सर्वे के बाद दुनिया के सबसे अच्छे अस्पतालों की सूची जारी की है.
मायो क्लीनिक सबसे ऊपर
सूची में अमेरिका का मायो क्लीनिक सबसे ऊपर रखा गया है. यह सर्वे 30 देशों के 2,400 अस्पतालों के बारे में किया गया था.
पहले पांच में चार अमेरिकी अस्पताल
पहले पांच में से चार अस्पताल अमेरिका में हैं. मायो क्लीनिक के अलावा क्लीवलैंड क्लीनिक (2) , जॉन हॉपकिंस (3) और मसैचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल (5) शामिल हैं.
सबसे अच्छे अस्पताल
सूची में शामिल अन्य अस्पतालों में तीसरे नंबर पर कनाडा का टोरॉन्टो जनरल हॉस्पिटल है. जर्मनी का शार्टी यूनिवर्सिटी अस्पताल छठे, स्वीडन का कैरोलिंस्का यूनिवर्सिटी अस्पताल सातवें और फ्रांस का पीएस यूनिवर्सिटी अस्पताल आठवें नंबर पर है.
टॉप 10 में बस एक एशियाई
दुनिया के दस सबसे अच्छे अस्पतालों में सिर्फ एक अस्पताल यूरोप या अमेरिका से बाहर का है. इस्राएल के शीबा मेडिकल सेंटर को नौवें नंबर पर रखा गया है. दसवें नंबर पर स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल है.
भारतीय अस्पताल
दुनियाभर के 250 सबसे अच्छे अस्पतालों की सूची में भारत के तीन अस्पताल शामिल हैं. दिल्ली स्थित एम्स को 133वां नंबर मिला है जबकि गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल को 166वें नंबर पर रखा गया है. चंडीगढ़ स्थित पीजीआई अस्पताल को 246वीं रैंकिंग मिली है.