दुनिया की 10 सबसे मशहूर सड़कें
ये हैं दुनिया की दस सबसे मशहूर मानी जाने वालीं सड़कें. बताइए, कितनी सड़कों से गुजर चुके हैं आप?
रूट 66
दुनिया में शायद यह सबसे मशहूर हाईवे है. 4,000 किलोमीटर लंबी इस सड़क ने पहली बार अमेरिका के पूर्व को पश्चिम से जोड़ा था. यह शिकागो, इलिनोई, सैंटा मोनिका, कैलिफॉर्निया से होते हुए गुजरती है. हालांकि 1985 में इसे औपचारिक रूप से बंद कर दिया गया था लेकिन पर्यटक आज भी यहां खूब जाते हैं.
आइसफील्ड्स पार्कवे
इसे हाईवे 93 के नाम से भी जाना जाता है. कनाडा के रॉकी माउंटेन्स के बीचोबीच से गुजरती यह सड़क आपको प्राचीन हिमखंडों, घाटियों और झीलों की सैर कराती है. पर हां, गाड़ी में पट्रोल एक्स्ट्रा रखें, क्योंकि दूर दूर तक कोई पेट्रोल पंप नहीं मिलेगा.
पैन-अमेरिकन हाईवे
लगभग 30,000 किलोमीटर लंबी यह सड़क पूरे अमेरिका महाद्वीप का चक्कर लगाती है. सुदूर उत्तर में अमेरिका के अलास्का प्रांत को दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी सिरे टिएरा डेल फुएगा से जोड़ती इस सड़क से आप 20 देशों की सैर कर सकते हैं.
राउट डेस ग्रांडेस आल्प्स
लेक जेनेवा पर स्थित थोनोन ले बाएन्स से शुरू होकर यह सड़क फ्रेंच रिविएरा के मेन्टोन शहर तक जाती है. 700 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में आप फ्रांसीसी आल्प्स के मनमोहक नजारों का दर्शन कर सकते हैं. सड़क जून से अक्टूबर तक ही खुलती है और वह भी मौसम के हाल पर निर्भर है.
रोसफेल्ड पैनोरामा रोड
जर्मनी के बवेरिया में दक्षिणपूर्वी पहाड़ी इलाके की यह ड्राइव मोटरसाइकल की सवारी करने वालों में खासी लोकप्रिय है. सालभर सड़क खुली रहती है और रास्ते में हाइकर्स भी खूब दिखते हैं.
अमाल्फी कोस्ट ड्राइव
इटली के अमाल्फी तट के साथ साथ चलती यह सड़क सालेरनो घाटी का नजारा कराती है. 50 किलोमीटर लंबी इस यात्रा पर आप कई घाटियों से गुजरते हैं.
चैपमैन्स पीक ड्राइव
यह है दक्षिण अफ्रीका में अटलांटिक महासागर के किनारे से गुजरती सड़क जो हाउट बे बंदरगाह को नूरडोएक गांव से जोड़ती है. एक तरफ ग्रेनाइट की चट्टानें हैं जिन्हें काटकर सड़क बनाई गई है और दूसरी तरफ है अथाह समुद्र.
ग्रेट ओशन रोड
ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत में यह सड़क पहाड़ियों के साथ-साथ समुद्र के किनारे की अद्भुत सैर कराती है.
स्टेट हाईवे 8
न्यूजीलैंड की सबसे ऊंची चोटी माउंट कुक तक जाती यह सड़क लेक तेकापो और लेक पुकाकी जैसी मनोरम झीलों से होती हुई गुजरती है और 700 वर्ग किलोमीटर में फैले आओराकी नेशनल पार्क को बीच से काटती है, जहां दर्जनों हिमखंड नजर आते हैं.
काटू-यारिक दर्रा
रूस का काटू-यारिक दर्रा दुनिया के सबसे खतरनाक पहाड़ी रास्तों में से एक माना जाता है. सफर तो सिर्फ 3.5 किलोमीटर का है लेकिन दक्षिणी रूस में अल्टाई रिपब्लिक से गुजरने वाली यह सड़क आपकी और आपकी गाड़ी की पूरी परीक्षा लेती है. और नतीजे में मिलते हैं अद्भुत दृश्य.