ट्रंप पर हुए हमले पर दुनियाभर के नेताओं की प्रतिक्रिया
जो बाइडेन समेत दुनिया भर के प्रमुख नेताओं ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की है. जानिए, किसने क्या कहा.
जो बाइडेन, अमेरिका के राष्ट्रपति
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की संदिग्ध हत्या के प्रयास की "हर किसी को निंदा करनी चाहिए." ट्रंप के सुरक्षित होने की खबर सुनते ही बाइडेन ने कहा कि उन्हें गोलीबारी पर अभी और जानकारी मिलनी बाकी है लेकिन वो खुश हैं कि ट्रंप अब खतरे से बाहर हैं.
ओलाफ शॉल्त्स, जर्मनी के चांसलर
"अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप पर हमला निंदनीय है. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हमले से प्रभावित हुए सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ऐसे हिंसक कृत्य लोकतंत्र के लिए खतरा हैं."
नरेंद्र मोदी, भारत के प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह अपने मित्र पर हुए हमले से बेहद चिंतित हैं. उन्होंने कहा, ''मैं घटना की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं.”
जोसेप बोरेल, यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख
बोरेल ने कहा कि वह हमले की खबर से "स्तब्ध" हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, "एक बार फिर, हम राजनीतिक उम्मीदवारों के खिलाफ हिंसा के अस्वीकार्य कृत्य देख रहे हैं.”
कियर स्टार्मर, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कियर स्टार्मर ने कहा कि वह रैली में हुई इस घटना से “हैरान" हैं. ब्रिटिश पीएम ने एक्स पर लिखा, "राजनीतिक हिंसा का हमारे समाज में किसी भी रूप में कोई स्थान नहीं है और मेरी संवेदनाएं इस हमले के सभी पीड़ितों के साथ हैं.”
जस्टिन ट्रूडो, कनाडा के प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ट्रूडो ने लिखा, “ये कहना गलत नहीं होगा कि राजनीतिक हिंसा कभी भी स्वीकार्य नहीं है. मेरी संवेदनाएं पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप, कार्यक्रम में मौजूद लोगों और सभी अमेरिकियों के साथ हैं.”
फूमियो किशिदा, जापान के प्रधानमंत्री
किशिदा ने कहा, "हमें लोकतंत्र को चुनौती देने वाली किसी भी प्रकार की हिंसा के खिलाफ मजबूती से खड़ा होना चाहिए.” उन्होंने एक्स पर लिखा, "मैं राष्ट्रपति ट्रंप के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."
जेडी वेंस, ट्रम्प समर्थक नेता
वेंस ने लिखा, "बाइडेन अभियान का प्रमुख आधार यह है कि राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप एक सत्तावादी फासीवादी हैं जिन्हें हर कीमत पर रोका जाना चाहिए. इस बयानबाजी की वजह से ही आज ट्रंप को मारने की कोशिश की गई है.”
जॉर्जिया मेलोनी, इटली की प्रधानमंत्री
मेलोनी ने कहा कि वह पेंसिलवेनिया से आने वाले अपडेट पर " नजर रख रही हैं" ट्रंप के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उन्होंने लिखा, "चुनावी अभियान के बाकी महीनों में, बातचीत और जिम्मेदारी, नफरत और हिंसा से पार पा सकती है.”
बेन्यामिन नेतन्याहू, इस्राएल के प्रधानमंत्री
बेन्यामिन नेतन्याहू ने कहा कि वह और उनकी पत्नी सारा "पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर हमले से हैरान हैं.” उन्होंने एक्स पर कहा, "हम उनकी सुरक्षा और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं."