1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्पेन: टेनेरिफ द्वीप पर जानबूझकर लगाई गई जंगल में आग

२२ अगस्त २०२३

स्पेन के कैनरी द्वीप समूह के टेनेरिफ द्वीप पर लगी आग जानबूझकर सुलगाई गई थी. यह जानकारी कैनरी द्वीप समूह के राष्ट्रपति फेरनांदो क्लाविहो ने दी है. टेनेरिफ द्वीप पर 15 अगस्त को शुरू हुई यह आग अब तक नहीं बुझाई जा सकी है.

https://p.dw.com/p/4VR6r
टेनेरिफ द्वीप पर लगी आग की एक तस्वीर.
टेनेरिफ द्वीप पर 15 अगस्त को शुरू हुई यह आग अब तक नहीं बुझाई जा सकी है. तस्वीर: Nacho Doce/REUTERS

फेरनांदो क्लाविहो ने बताया कि पुलिस ने अपनी जांच में पाया है कि आग कुदरतन नहीं शुरू हुई, बल्कि जानबूझकर लगाई गई. आपातकालीन सेवाओं के मुताबिक, 20 अगस्त तक ही करीब 29 हजार एकड़ में फैले जंगल जल चुके हैं.

क्लाविहो ने अपराधियों के जल्द पकड़े जाने की उम्मीद जताते हुए कहा कि उन्होंने इरादतन हजारों लोगों की जान जोखिम में डाली. क्लाविहो ने जंगल में फैली आग को पिछले 40 सालों में सबसे भयावह बताया है. आग बुझाने की कोशिशों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि द्वीप के दक्षिणी हिस्से में आग स्थिर है, लेकिन उत्तरी हिस्से में लगी आग को लेकर चिंता बनी हुई है.

मौसम में हुए सुधार से दमकलकर्मियों को आगे बढ़ने में कुछ मदद मिली है.
आग के कारण करीब 12,000 लोगों को घर खाली करने पड़े हैं. तस्वीर: Andres Gutierrez/AA/picture alliance

11 शहरों के लोग प्रभावित

प्रशासन के मुताबिक, द्वीप के उत्तर और उत्तरपूर्वी हिस्से में लगी आग के कारण करीब 11 शहरों के 12,000 से ज्यादा लोगों को इलाका खाली करना पड़ा है. हालांकि मौसम में हुए सुधार से दमकलकर्मियों को आगे बढ़ने में जरूर मदद मिली है. टेनेरिफ की गवर्नर रोसा दाविला ने मीडिया को बताया, "रात बहुत मुश्किल थी, लेकिन दमकलकर्मियों की कोशिशें के कारण नतीजे सकारात्मक दिख रहे हैं."

कैनरी द्वीप समूह पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. फिलहाल उत्तरपूर्वी हिस्से में लगी आग, दक्षिणपश्चिम के मुख्य पर्यटक आकर्षणों से दूर है. फिर भी प्रशासन ने टेनेरिफ के टैदे ज्वालामुखी राष्ट्रीय पार्क के एक सरकारी होटल को खाली करवा लिया.

तस्वीर में पहाड़ के ऊपर जंगल में लगी आग और खाली पड़े घर दिख रहे हैं.
टेनेरिफ द्वीप पर इस बार जंगलों में लगी आग पिछले चार दशक के सबसे भीषण स्तर पर है. तस्वीर: Nacho Doce/REUTERS

सूखे की चपेट में स्पेन

कैनरी द्वीप समूह पिछले कुछ सालों से ज्यादातर सूखे की चपेट में है. स्पेन के एक बड़े हिस्से की यही स्थिति है. हालिया सालों में कैनरी में औसत से कम बारिश हुई है. जलवायु परिवर्तन के कारण मौसमी चक्रों में आ रहे बदलावों को इसका मुख्य कारण माना जा रहा है.

इससे पहले जुलाई में ला पाल्मा द्वीप पर लगभग 11,000 एकड़ जंगल आग की चपेट में आए थे. ला पाल्मा, कैनरी द्वीप समूह के सात द्वीपों में से एक है. अभी जिस टेनेरिफ द्वीप पर आग लगी है, यह उसके नजदीक ही है.

टेनेरिफ द्वीप पर 15 अगस्त से आग फैलनी शुरू हुई. जांच में पाया गया है कि यह आग जानबूझकर लगाई गई.
स्पेन, जंगलों की आग से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में है. जलवायु परिवर्तन के कारण मौसमी चक्र प्रभावित हो रहे हैं. स्पेन का बड़ा हिस्सा सूखा प्रभावित है. शुष्क स्थितियां आग को फैलाने में मदद करती हैं. तस्वीर: NACHO DOCE/REUTERS

यूरोपियन फॉरेस्ट फायर इन्फॉर्मेशन सिस्टम (ईएफएफआईएस), यूरोपीय संघ और पड़ोसी देशों में जंगल की आग से जुड़ी जानकारी और सुरक्षा का काम करता है. इसके मुताबिक, 2023 में जंगल की आग से प्रभावित ईयू के देशों में स्पेन सबसे ऊपर है. यहां आग के कारण 1,85,000 एकड़ जंगल जल चुके हैं. स्पेन के बाद इटली और ग्रीस का नंबर है.

2022 में भी स्पेन की स्थिति खराब थी. पिछले साल जंगल की आग के कारण ईयू में करीब 20 लाख एकड़ के जंगलों को नुकसान पहुंचा. इनमें 40 फीसदी हिस्सा स्पेन में है.

जंगल की आग भड़कने से पहले ही बुझाने की तैयारी

एसएम/ओएसजे (एपी, डीपीए)