अमेरिका के हवाई द्वीप पर लगी आग में 55 लोगों की मौत
अमेरिका में हवाई के पश्चिमी तट पर माउई आइलैंड पर भीषण आग से 55 लोगों की मौत हो गयी. यहां फंसे 11 हजार सैलानियों को सुरक्षित निकाला जा चुका है.
माउई आइलैंड पर भीषण आग से 55 लोगों की मौत
अमेरिका में हवाई के पश्चिमी तट पर माउई आइलैंड पर भीषण आग के चलते अब तक 55 लोगों की मौत हुई है. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने संघीय राहत कोष से मदद की भी घोषणा की है.
तेज हवा के चलते फैली आग
8 जुलाई को यह आग द्वीप में फैल गई. आग तेज हवा के चलते से फैली. हालांकि, आग कैसे लगी इसके बारे में अब भी पक्की जानकारी नहीं है. अधिकारी जांच कर रहे हैं.
दर्जनों लोग बुरी तरह से घायल
अधिकारियों के अनुसार, आग से बचने की कोशिश में कई दर्जनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए. कई लोगों को अपनी जान बचाने के लिए समुद्र में भी कूदना पड़ा. 12 लोगों को पानी से बाहर निकाला गया.
सैलानियों की पसंदीदा जगहों में से एक
आसमान से ली गई तस्वीरों में 12 हजार लोगों का शहर लहायना धुंए और राख से ढंका नजर आया. लहायना सैलानियों की पसंदीदा जगहों में से एक है.अधिकारी इलाके में केवल सेटेलाइट के जरिये संचार कर पा रहे हैं.
270 इमारतें तबाह
करीब 270 इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त या पूरी तरह से तबाह हो गईं. इस दौरान कई ऐतिहासिक जगहें भी प्रभावित हुई. इसमें भारत से 1873 में लाया एक विशाल बरगद का पेड़ भी शामिल है.
हजारों सैलानी फंसे
यहां फंसे 11 हजार सैलानियों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. जबकि करीब 1400 लोग एयरपोर्ट पर सुरक्षित बाहर निकलने के इंतजार में हैं. फंसे हुए लोगों में ज्यादातर टूरिस्ट हैं.
जलवायु परिवर्तन का बुरा नतीजा
आईपीसीसी की रिपोर्ट कहती है कि जलवायु परिवर्तन ने दुनियाभर में जंगल की आग के खतरे को बढ़ा दिया है. बारिश के पैटर्न में बदलाव देखने को मिल रहे हैं. बाढ़ और सूखे की घटना भी सामने आ रही हैं. जब तापमान बढ़ने और तेज हवा की स्थिति में आग लगने का खतरा और भी बढ़ जाता है.
तूफान डोरा भी जिम्मेदार
अमेरिका के राष्ट्रीय मौसम विभाग के अनुसार, आग भड़काने वाली तेज हवा के लिए तूफान डोरा भी जिम्मेदार है. तूफान द्वीप के दक्षिण से 500 मील की सुरक्षित दूरी से गुजरा था.
सैकड़ों एकड़ जमीन जली
राज्य के लेफ्टिनेंट गवर्नर सिल्विया ल्यूक ने कहा कि आग ने सैकड़ों एकड़ जमीन को जला दिया है और 80 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं ने आग में घी डालने का काम किया है.