सबसे धनी शहर के गरीब
दक्षिण अफ्रीका का शहर जोहानिसबर्ग पूरे महाद्वीप में सबसे धनी शहर है. लेकिन यहां हजारों लोग हैं जो इस धनी शहर में बेहद गरीबी में जीवन जी रहे हैं.
अमीर शहर के गरीब
ना साफ पानी है, ना बिजली. टॉयलेट के नाम पर बेहद तंग जगह है जिसके लिए एक वक्त में दर्जनों लोगों को इंतजार करना पड़ता है.
कहां है अमीरी!
दुकान में काम करने वाले थुलानी चेले कहते हैं कि उन्हें लगता नहीं, वह अफ्रीका के सबसे अमीर शहर में रह रहे हैं.
एक ही नल
चेले और उनके करीब 300 पड़ोसियों के लिए एक ही नल है जिससे रोजाना पानी भरने के लिए लाइन में लगना पड़ता है.
बिजली, पानी लापता
जोहानिसबर्ग के इन इलाकों में बिजली और पानी की भारी किल्लत है. लगातार लंबे समय तक बिजली कटती है. पानी के पाइप फट जाते हैं और पानी लापता रहता है.
मूलभूत अधिकार
ऐसा तब है कि जबकि दक्षिण अफ्रीका में पानी और टॉयलेट संवैधानिक मूल अधिकार है और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि सबसे यह उपलब्ध हों.
गरीबी की मार
एक सामाजिक कार्यकर्ता सियाबोंगो मालांगू कहते हैं कि गरीबों के लिए शहर में जरा भी सहानुभूति नहीं है और उनके साथ बेहद बुरा व्यवहार होता है.
6 तस्वीरें
1 | 66 तस्वीरें