ट्रेन से विदेश क्यों जाते हैं किम जोंग उन
उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ट्रेन से रूस के दौरे पर निकले हैं. वह हमेशा ट्रेन से ही क्यों जाते हैं?
ट्रेन से चलते हैं किम जोंग उन
अपने दादा और पिता की तरह उत्तर कोरिया के मौजूदा शासक किम जोंग उन भी विदेश यात्राओं के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं.
खास हरी ट्रेन
किम एक विशेष ट्रेन से ही दौरा करते हैं, जो हरे रंग की है. यह एक खास बख्तरबंद ट्रेन है.
20 हथियारबंद बोगियां
माना जाता है कि इस ट्रेन में 20 हथियारबंद बोगियां हैं. ट्रेन में विशेष अत्याधुनिक कम्यूनिकेशन सिस्टम भी लगा है.
विशेष केबिन
ट्रेन में एक विशेष केबिन है जिसे किम जोंग उन दफ्तर की तरह इस्तेमाल करते हैं. उसमें वह काम करते हैं और बैठकें भी करते हैं.
हमेशा ट्रेन से
2018 में किम जोंग उन इसी ट्रेन से चीन गये थे. वह प्योंगयांग से ट्रेन से बीजिंग गये, जहां अपने सबसे बड़े सहयोगी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिले थे.
तीन दिन की यात्रा
2019 में वह अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मिलने वियतनाम गये थे. प्योंगयांग से वह ट्रेन से तीन दिन का सफर करके चीन होते हुए हनोई पहुंचे थे.
निजी प्लेन भी है
किम जोंग उन के पास एक निजी जेट विमान भी है, जो वह कभी-कभी इस्तेमाल करते हैं.