AI के बारे में क्या कह रहे हैं दिग्गज
18वीं शताब्दी की औद्योगिक क्रांति और फिर 20वीं शताब्दी की इंटरनेट क्रांति के बाद इंसानियत एक और बड़ी क्रांति के सामने खड़ी है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में क्या कह रहे हैं दिग्गज.
बिल गेट्स, संस्थापक, माइक्रोसॉफ्ट
इंसानों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के खतरों के बारे में चिंतित होना चाहिए.
सुंदर पिचाई, सीईओ, अल्फाबेट (गूगल)
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पूरे समाज पर बड़ा असर डालेगी. समाज को इसके मुताबिक ढलने की जरूरत है. एआई के तेज विकास से फेक न्यूज और फेक फोटो का चलन भी बढ़ेगा, इससे बड़ा नुकसान हो सकता है.
सत्या नडेला, सीईओ, माइक्रोसॉफ्ट
हम देख चुके हैं कि एआई का अच्छा इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है, लेकिन हमें इसके छिपे हुए नतीजों से बचाव के लिए भी तैयार रहना होगा. इसके लिए निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों को कदम उठाने होंगे.
स्टीफन हॉकिंग, मशहूर भौतिक विज्ञानी
फुल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का विकास, इंसानी नस्ल के अंत की शुरुआत कर सकता है. जरूरत है कि हम एआई को बेहतर बनाने के साथ ही इसे इंसानियत को फायदा पहुंचाने वाला भी बनाएं
टिम कुक, सीईओ, एप्पल
हम सबको ये पक्का करने की जरूरत है कि एआई का इस्तेमाल इंसानियत के लिए फायदे के लिये हो, ना कि इंसानियत को नुकसान पहुंचाने के लिये.
जेफ बेजोस, संस्थापक, एमेजॉन
हम एआई के स्वर्णयुग की शुरुआत में है. हालिया विकास ने ऐसे दरवाजे खोल दिये हैं, जिनकी कल्पना सिर्फ साइंस फिक्शन में की जाती थी- और अभी तो हमने संभावनाओं की उपरी परत ही कुरेदी है.
इलॉन मस्क, संस्थापक, टेस्ला
अगर आप एआई सेफ्टी के बारे में चिंतित नहीं हैं तो आपको होना चाहिए. ये उत्तर कोरिया से भी ज्यादा रिस्की है.