इन नौकरियों पर है सबसे ज्यादा खतरा
अमेरिकी सांख्यिकी ब्यूरो के मुताबिक 2032 तक जिन नौकरियों के खत्म होने का सबसे ज्यादा खतरा है, उनमें बहुत से पारंपरिक काम शामिल हैं. हालांकि ये आंकड़े अमेरिका के हैं, लेकिन दुनिया की एक झलक पेश करते हैं. देखिए...
नंबर 9: सुपरवाइजर
रीटेल स्टोर में सुपरवाइजर के पदों में 2032 तक एक लाख की कमी आने की संभावना जाहिर की गई है.
नंबर 8: फास्ट फूड कुक
बर्गर और नूडल बनाने के लिए कुक की जरूरत कम हो रही है. अगले आठ साल में एक लाख एक हजार से ज्यादा नौकरियां कम हो जाएंगी.
नंबर 7: ऑफिस सेक्रटरी
प्रशासनिक कामों में मदद के लिए एआई और अन्य तकनीकी टूल तेजी से लोगों की जगह ले रहे हैं. 2032 तक अमेरिका में इनकी संख्या एक लाख आठ हजार एक सौ तक घट सकती है.
नंबर 6: अकाउंटिंग और ऑडिटिंग क्लर्क
एआई टूल अकाउंटिंग का काम इतने अच्छे और तेजी से कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में इसके लिए लोगों की जरूरत शायद ना रहे. यही वजह है कि आठ साल में इनकी नौकरियों में एक लाख आठ हजार तीन सौ की कमी की आशंका है.
नंबर 5: असेंबलर
रोबोट अब कार के पुर्जों से लेकर गत्ते के डिब्बों तक की असेंबली का काम संभाल चुके हैं. ऐसे में फैक्ट्रियों में असेंबलर का काम करने वालों की संख्या में एक लाख 11 हजार आठ सौ की कमी हो सकती है.
नंबर 4: कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव
चैटजीपीटी जैसे भाषा आधारित एआई टूल के जरिए लोग ज्यादा आसानी और जल्दी सूचनाएं हासिल कर लेते हैं और उन्हें फोन पर लंबे इंतजार की जरूरत नहीं रहेगी. इसलिए एक लाख 62 हजार तक नौकरियां खत्म हो सकती हैं.
नंबर 3: ऑफिस क्लर्क
ऑफिस में क्लर्क का काम बहुत आसानी से कंप्यूटर और एआई टूल संभाल रहे हैं. हो सकता है कि 2032 तक अमेरिका में क्लर्कों की नौकरियां एक लाख 75 हजार 400 तक घट जाएं.
नंबर 2: असिस्टेंट
अधिकारियों के लिए असिस्टेंट का काम करने के लिए लोगों की जरूरत तेजी से घट रही है. इनकी संख्या दो लाख 35 हजार 900 तक घट सकती है. हालांकि इनमें मेडिकल और लीगल असिस्टेंट शामिल नहीं हैं.
नंबर 1: कैशियर
जिस नौकरी पर सबसे ज्यादा खतरा है, वह है बैंक आदि में कैशियर का. अनुमान है कि 2032 तक अमेरिका में तीन लाख 48 हजार कम कैशियर चाहिए होंगे.