किस देश में मीडिया पर सबसे ज्यादा भरोसा
हर साल रॉयटर्स इंस्टिट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ जर्नलिजम डिजिटल न्यूज के उपभोग पर रिपोर्ट जारी करता है. इस साल 43 देशों के 96 हजार लोगों के बीच किए गए सर्वे की रिपोर्ट बताती है कि मीडिया पर कहां भरोसा बढ़ा है और कहां घटा है.
समाचार माध्यमों पर भरोसा घटा
रॉयटर्स की रिपोर्ट बताती है कि पूरी दुनिया में लोगों का समाचार माध्यमों पर भरोसा कम हुआ है. 2022 के मुकाबले 2023 में यह भरोसा लगभग 2 फीसदी कम हुआ है. दस में से सिर्फ चार लोगों ने ही कहा कि वे समाचारों पर आमतौर पर भरोसा करते हैं.
सबसे ज्यादा और सबसे कम भरोसा
समाचार माध्यमों पर भरोसे के मामले में फिनलैंड इस बार भी सबसे ऊपर है जहां 69 फीसदी लोग मीडिया पर भरोसा करते हैं. सबसे कम भरोसा ग्रीस में पाया गया जहां मीडिया पर विश्वास करने वालों की संख्या मात्र 19 फीसदी है.
समाचारों में दिलचस्पी
2022 में 51 फीसदी लोगों ने कहा था कि वे समाचारों को लेकर उत्सुक रहते हैं और उन्हें देखते-पढ़ते हैं. 2023 में यह संख्या घटकर 48 फीसदी रह गई. बहुत से लोगों ने कहा कि वे या तो समाचार देखना-पढ़ना बिल्कुल बंद कर चुके हैं या कम कर दिया है.
रैंकिंग
जिन दस देशों में लोग मीडिया पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं, उनमें फिनलैंड के बाद नाईजीरिया, जर्मनी, ब्राजील, जापान, कनाडा, भारत, मेक्सिको, चिली और कोलंबिया का नंबर आता है. हालांकि जर्मनी उन देशों में से है, जहां भरोसा सबसे ज्यादा घटा है. जर्मनी में पिछले साल के मुकाबले 7 फीसदी की कमी आई है.
भारत में भरोसा घटा
भारत में 38 फीसदी लोग मीडिया पर भरोसा करते हैं. लेकिन 2022 के मुकाबले यह तीन फीसदी कम है. रिपोर्ट कहती है कि दुनियाभर में समाचारों को लेकर उपभोक्ताओं की उलझन लगातार बढ़ रही है और ज्यादातर लोग स्थायी या अस्थायी तौर पर उससे दूर हो रहे हैं.
काम की खबर की तलाश
रिपोर्ट के लेखक लिखते हैं कि यह एकदम स्पष्ट है कि अधिकतर लोग समाचार नहीं खोज रहे हैं बल्कि ऐसी चीजें खोज रहे हैं जो उनके काम की हैं या जिनसे उनकी राय किसी मुद्दे पर ज्यादा स्पष्ट हो सके.