1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऐसे बचा गोरिल्ला के पिंजरे में गिरा बच्चा

विवेक कुमार३० मई २०१६

चिड़ियाघर के अधिकारी डर गए. उन्हें लगा कि बच्चे की जान खतरे में है. लिहाजा गोरिल्ला को गोली मार दी गई. इन्सानों के मनोरंजन के लिए पिंजरे में कैद करके रखा गया 17 साल का गोरिल्ला फौरन ढेर हो गया.

https://p.dw.com/p/1Iwxw
तस्वीर: Reuters/Cincinnati Zoo

सिनसिनाटी के चिड़ियाघर में उस वक्त सनसनी मच गई जब चार साल का एक बच्चा गोरिल्ला के पिंजरे में गिर गया. बच्चे की मां चिल्ला रही थी, आई लव यू, ममा लव्स यू. और लोग शांत रहने को कह रहे थे.

बच्चा हैरत से गोरिल्ला को देख रहा था जो उसके आकार से कई गुना बड़ा था. गोरिल्ला बच्चे के पास पहुंचा. उसके हाथों और पीठ को छुआ. एक वक्त तो ऐसा लगा कि गोरिल्ला बच्चे को खड़ा होने में मदद कर रहा है. वहां मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि मुझे तो लगा कि गोरिल्ला बच्चे की रक्षा करने की कोशिश कर रहा है लेकिन लोगों की चीखों की आवाजों से वह डर गया और फिर बच्चे को खींचकर ले जाने लगा.

चिड़ियाघर के अधिकारी डर गए. उन्हें लगा कि बच्चे की जान खतरे में है. लिहाजा गोरिल्ला को गोली मार दी गई. इन्सानों के मनोरंजन के लिए पिंजरे में कैद करके रखा गया 17 साल का गोरिल्ला फौरन ढेर हो गया. बच्चा सुरक्षित रहा. उसे अस्पताल ले जाया गया. उसके मां-बाप का कहना है कि बच्चा ठीकठाक है. उन्होंने चिड़ियाघर के अधिकारियों का शुक्रिया भी अदा किया है.

परिवार ने कहा, "फौरी कार्रवाई के लिए हम चिड़ियाघर के अधिकारियों का दिल से धन्यवाद करते हैं. हम जानते हैं कि यह फैसला बहुत मुश्किल रहा होगा और वे गोरिल्ला को खो देने के गम में होंगे."

4 साल का बच्चा सबके देखते बाड़े की दीवार पर चढ़ गया और फिर 15 फुट गहरे पिंजरे में गिर गया. वहां मौजूद दर्जनों लोग चीखने-चिल्लाने लगे और अंततः एक जानवर की जान ले ली गई. विडियो में देखिए, शायद आपका भी मनोरंजन हो जाए.