1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजसंयुक्त राज्य अमेरिका

अमेरिका में सोशल मीडिया कंपनियों से संपर्क ना करने का आदेश

५ जुलाई २०२३

अमेरिका की एक अदालत ने कहा है कि सरकारी विभागों के अधिकारी फेसबुक या ट्विटर जैसे सोशल मीडिया संस्थानों पर अपनी मर्जी की सामग्री डलवाने या बदलवाने के लिए दबाव नहीं बना सकते.

https://p.dw.com/p/4TR5V
अदालत का ये आदेश सूचनाओं को नियंत्रित करने की सरकार की क्षमताओं को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है.
अदालत का ये आदेश सूचनाओं को नियंत्रित करने की सरकार की क्षमताओं को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है.तस्वीर: EMMANUEL DUNAND/AFP

अमेरिकी कोर्ट का ये फैसला उस मुकदमें में आया है जिसे लूइसियाना और मिसूरी प्रांतों के अटॉर्नी जनरलों ने दायर किया था. इस मामले में आरोप लगा है कि सरकार इन सोशल मीडिया मंचों पर वैक्सीन और चुनावों पर फैली मिसइनफॉर्मेशन यानी गलत सूचनाओं से निपटने के नाम पर सीमाएं पार कर रही है. आरोप यह भी है कि सरकार इन कंपनियों के साथ मिल कर दक्षिणपंथी विचारों को सेंसर कर रही है. अदालत का ये आदेश सूचनाओं को नियंत्रित करने की सरकार की क्षमताओं को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है.

आरोप यह है कि सरकार इन कंपनियों के साथ मिल कर दक्षिणपंथी विचारों को सेंसर कर रही है
आरोप यह है कि सरकार इन कंपनियों के साथ मिल कर दक्षिणपंथी विचारों को सेंसर कर रही हैतस्वीर: Alexander Limbach/Zoonar/picture alliance

फैसले का असर

इस फैसले में सरकारी अधिकारियों के सोशल मीडिया संस्थानों के कर्मचारियों से मुलाकात कर कोई सामग्री हटाने की "गुजारिश, प्रोत्साहन, दबाव डालने या फिर किसी भी तरह से उसे हटाने, छिपाने या मिटा देने" की मनाही की गई है. लुइसियाना के पश्चिमी जिले के डिस्ट्रिक्ट जज टेरी ए डौटी का आदेश देश की प्रमुख सरकारी एजेंसियों और विभागों पर लागू होता है.

केन्द्रीय खुफिया एजेंसी एफबीआई के अलावा गृह और न्याय मंत्रालय समेत अमेरिका की राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन भी इसमें शामिल है. यही नहीं कई प्रमुख सरकारी अधिकारी भी इस फैसले की सीमा के भीतर आते हैं जिनमें व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन ज्यां-पिएर और आंतरिक सुरक्षा सचिव भी शामिल हैं. फैसला अधिकारियों को इस बात के लिए भी रोकता है कि वो इन संस्थानों के साथ मिलकर सूचनाओं पर किसी तरह की साझेदारी करें.

ट्विटर से कॉन्टेंट हटवाने में भारत सरकार पांचवें नंबर पर

आदेश की समीक्षा

व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया है कि न्याय विभाग इस आदेश की समीक्षा कर रहा है और देखा जाएगा कि सरकार के सामने क्या विकल्प हैं. एक अधिकारी ने बयान जारी कर कहा, "इस सरकार ने भयंकर महामारी और लोकतांत्रिक चुनावों में विदेशी हस्तक्षेप झेलते हुए भी हमेशा जन स्वास्थ्य, सुरक्षा और बचाव के मामलों में जिम्मेदारी भरे कदमों को प्रोत्साहित किया है."

सरकारी बयान में कहा गया है कि वह अपनी इस बात पर कायम हैं कि सोशल मीडिया माध्यमों को अमेरिकी लोगों के जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों की जिम्मेदारी लेनी होगी, हालांकि वो क्या सामग्री पेश करते हैं इसका फैसला लेना के लिए वो स्वतंत्र हैं".

एसबी/एनआर (एपी)

जमीनी स्तर से लेकर इंटरनेट तक प्रेस खुद भी खतरे में