ट्रंप ने ऐसे की बड़े बड़ों की छुट्टी
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप बड़े फर्राटा अंदाज में अपनी सरकार के बड़े अधिकारियों की छुट्टी कर रहे हैं. अब तक किस किस की छुट्टी हुई, चलिए डालते हैं एक नजर.
एंथनी स्कारामुची
"मूच" के नाम से मशहूर एंथनी स्कारामुची सिर्फ दस दिन के लिए ही व्हाइट हाउस के कम्युनिकेशन डायरेक्टर रह पाये. ट्रंप को अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ उनके बयान पसंद नहीं आये हैं और उन्होंने स्कारामुची को चलता कर दिया.
वाल्टर एम शॉब जूनियर
ऑफिस ऑफ गवर्नमेंट एथिक्स के निदेशक रहे वाल्टर शॉब ने जुलाई में अपना छोड़ दिया. ट्रंप की जटिल वित्तीय हिस्सेदारियों पर व्हाइट हाउस से टकराव के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया. बताया जाता है कि शॉब ने ट्रंप प्रशासन को "हास्यस्पद" बताया है.
राइंस प्रिबस
राइंस प्रिबस सिर्फ छह महीने ही व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ रह सके. व्हाइट हाउस के कम्युनिकेशन डायरेक्टर एंथनी स्कारामुची से झगड़े के कारण उन्हें अपना पद गंवाना पड़ा. बताया जाता है कि प्रिबस स्कारामुची की नियुक्ति का विरोध करने में शामिल थे.
सीन स्पाइसर
सीन स्पाइसर का राष्ट्रपति ट्रंप और प्रेस के साथ बढ़िया रिश्ता था. लेकिन स्कारामुची की नियुक्ति को वह भी नहीं पचा पाये और अपने इस्तीफे की यही वजह उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप को भी बतायी. वह छह महीने व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी रहे.
माइकल डबके
ट्रंप प्रशासन ने यह कहते हुए मई में माइकल डबके की व्हाइट हाउस के कम्युनिकेशन डायरेक्टर पद से छुट्टी कर दी कि वह अमेरिकी चुनाव में रूसी हस्तक्षेप के आरोपों को ठीक से नहीं संभाल पाये. वह तीन महीने भी इस पद पर नहीं रह पाये.
जेम्स कॉमी
ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के ईमेल मामले की जांच के तौर तरीकों से खफा होकर एफबीआई निदेशक पद से जेम्स कॉमी की छुट्टी कर दी. हालांकि आलोचक कहते हैं कि उन्हें हटाने की असल वजह ट्रंप को पुतिन की कथित मदद की जांच थी.
माइकल फ्लिन
ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन को फरवरी में पद छोड़ देना पड़ा. उन पर आरोप लगे कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से पहले ही उन्होंने रूस पर अमेरिकी प्रतिबंधों को लेकर रूसी राजदूत से बात की और इस बारे में उपराष्ट्रपति माइक पेंस को गुमराह किया.