दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटी
शिक्षा के क्षेत्र में शोध और विश्लेषण करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने 2022 के लिए यूनिवर्सिटी रैंकिग जारी की है. इस रैंकिग में टॉप 10 में शामिल किए गए विश्वविद्यालय हैं...
ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी, ब्रिटेन
जिन विश्वविद्यालयों ने कोविड से संबंधित रिसर्च की है, उनकी रैंकिग में काफी सुधार देखा गया है. ऑक्सफर्ड ने तो वैक्सीन ही बना डाली. वह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सटी बताई गई है.
कैलिफॉर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, अमेरिका
यह अमरिका की सबसे अच्छी और दुनिया की दूसरी सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी है. टॉप 200 में अमेरिका के सबसे ज्यादा 57 विश्वविद्यालय हैं.
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका
रैंकिंग में तो हार्वर्ड को औपचारिक तौर पर दो नंबर पर ही रखा गया है. अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पिछले साल तीसरे नंबर पर थी.
स्टैन्फर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका
अमेरिका की मशहूर स्टैन्फर्ड यूनिवर्सिटी की पिछले साल दूसरी रैंकिंग थी, जो इस बार खिसककर 4 पर आ गई है.
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी, ब्रिटेन
युनाइटेड किंग्डम के 28 विश्वविद्यालय टॉप 200 में हैं. कैंब्रिज देश की दूसरी सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी है जिसकी दुनिया में रैंकिंग है 5.
मसैचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, अमेरिका
तकनीकी शिक्षा के लिए प्रतिष्ठित एमआईटी की औपचारिक रैंकिंग 5 ही रखी गई है, पर नंबर के हिसाब से छह पर आ गया है.
प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, अमेरिका
अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी की रैंकिंग है 7. पिछले साल यह 9 नंबर पर थी. टॉप 10 में जर्मनी का कोई विश्वविद्यालय नहीं है लेकिन टॉप 200 में उसके 22 विश्वविद्यालय हैं.
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया, बर्कली, अमेरिका
इस सूची के मुताबिक दुनिया की आठवीं सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी है कैलिफॉर्निया, जिसका कैंपस बर्कली में है.
येल यूनिवर्सिटी, अमेरिका
अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी की रैंकिंग है 9, जो कनेक्टिकट में है. यह एक निजी विश्वविद्यालय है.
शिकागो यूनिवर्सिटी, अमेरिका
नंबर 10 पर है शिकागो यूनिवर्सिटी, जहां से माइक्रोसॉफ्ट के मौजूदा सीईओ सत्य नाडेला पढ़े हैं.