कैलिफोर्निया: जंगलों की आग से जान बचाते लोग
२० अगस्त २०२०कैलिफोर्निया इस वक्त जंगलों की आग से घिरा हुआ है. कैलिफोर्निया के सैकड़ों जंगलों में पिछले 72 घंटों में एक नहीं बल्कि 11,000 आकाशीय बिजलीयां गिरी जिसके बाद 367 आग की घटनाएं हुईं. अधिकारियों का कहना है उत्तरी कैलिफोर्निया में 50 भवनों को नुकसान पहुंचा है और हजारों की संख्या में लोग घर छोड़ कर जाने को मजबूर हुए हैं.
मध्य कैलिफोर्निया में एक हेलीकॉप्टर जंगलों की आग पर पानी को गिराने के काम में लगा था तभी वह हादसे का शिकार हो गया है. कैलिफोर्निया के वन विभाग और अग्नि सुरक्षा ने बयान जारी कर कहा कि हेलीकॉप्टर में सिर्फ पायलट सवार था और वह आग बुझाने के मिशन पर था.
कैलिफोर्निया के गवर्नर गाविन न्यूजोम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "हम ऐसी आग का अनुभव कर रहे हैं जिसे हमने कई सालों तक नहीं देखा है." साथ ही उन्होंने कहा कि दमकल की 375 गाड़ियां राज्य के बाहर से मंगाई गई है.
भीषण गर्मी और बिजली के तूफानों के अस्थिर मिश्रण के कारण आग की घटनाएं हुईं है, जिसके बाद न्यूजोम ने मंगलवार को राज्य में आपातकाल की घोषणा की थी. गवर्नर ने कई काउंटियों में बचाव कार्य के आदेश दिए और साथ साथ पड़ोसी राज्यों से मदद की गुहार लगाई. न्यूजोम के मुताबिक, "हमने अपने पास मौजूद हर संसाधन का इस्तेमाल कर लिया है."
उत्तरी सैन फ्रांसिस्को के 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नापा और सोनोमा वाइन वैली के पास भीषण आग लगी है. जंगल की आग ने उत्तरी कैलिफोर्निया के वैकविल शहर के पास भी भारी तबाही मचाई है. जहां शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया था कि कुछ 19,000 एकड़ जमीन तबाह हो गई है और 50 इमारतें नष्ट हो गईं हैं. आग का धुआं सैन फ्रांसिस्को तक फैल गया है.
न्यूजोम ने कैलिफोर्निया की चार करोड़ आबादी से ऊर्जा बचाने को कहा है क्योंकि हवा के गर्म थपेड़ों की वजह से राज्य के बिजली ग्रिड पर अत्यधिक भार पड़ रहा है.
इस बार की आग ने 2017 में उत्तरी कैलिफोर्निया में लगी आग की याद को ताजा कर दिया है. तीन साल पहले उत्तरी कैलिफोर्निया में आग से 44 लोगों की मौत हो गई थी और कई वाइनरियां उजड़ गईं थी. आग के कारण 9,000 घर नष्ट हो गए और अन्य भवनों को नुकसान हुआ था.
एए/सीके (रॉयटर्स, एएफपी,डीपीए)
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore