लॉकडाउन से बाहर आ रहे हैं ये देश
भारत में सरकार ने लॉकडाउन को 19 दिन और बढ़ाने का फैसला लिया है लेकिन यूरोप में ईस्टर के बाद से कई देश धीरे धीरे लॉकडाउन हटाने लगे हैं. जानिए किस देश में क्या स्थिति है.
ऑस्ट्रिया
एक महीने के लॉकडाउन के बाद ऑस्ट्रिया तालाबंदी खत्म करने वाला यूरोप का पहला देश बना. मंगलवार, 14 अप्रैल को देश में हजारों दुकानों को खुलने की इजाजत मिली. खरीदारी के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. नाई की दुकानों और मॉल को 1 मई से खुलने की अनुमति मिली है. रेस्तरां और होटल 15 मई के बाद खुलेंगे.
स्पेन
सोमवार, 13 अप्रैल से स्पेन ने भी लॉकडाउन में कुछ राहत दी है. कई जगह फैक्ट्रियां खुल गई हैं और प्रोडक्शन दोबारा शुरू हो गया है. तालाबंदी खत्म होने के पहले दिन रेलवे स्टेशन पर पुलिस और रेड क्रॉस कर्मियों को मास्क बांटते देखा गया. दफ्तर अब भी बंद हैं और लोगों को घर से ही काम जारी रखने को कहा गया है.
इटली
यहां 4 मई तक लॉकडाउन चलेगा. लेकिन मंगलवार, 14 अप्रैल को किताबों और बच्चों के कपड़ों की दुकानों को ट्रायल के तौर पर खोला गया है. हालांकि कुछ इलाकों में स्थानीय सरकारों ने इसे मानने से इनकार दिया है और दुकानों को आगे भी बंद ही रखने के आदेश दिए हैं. इसमें अधिकतर उत्तरी इटली के इलाके मौजूद हैं.
डेनमार्क
यहां बुधवार, 15 अप्रैल से प्राइमरी स्कूलों और डे केयर को खोलने की अनुमति मिली है. पांचवीं क्लास तक के बच्चे स्कूल जा सकेंगे. लेकिन छोटे बच्चे स्कूल में एक दूसरे से उचित दूरी कैसे बना कर रख सकेंगे इस पर सवाल भी उठ रहे हैं. साफ सफाई और वायरस से बचाव को लेकर शिक्षकों को दिशानिर्देश दिए गए हैं.
चेक गणराज्य
यहां ईस्टर से पहले 8 अप्रैल को ही कुछ गैर-जरूरी दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी गई थी, मिसाल के तौर पर साइकिल रिपेयर, हार्डवेयर स्टोर और घर के साज सामान वाली दुकानें. लोग अब सैर करने और साइकिल चलाने के लिए भी बाहर निकल सकते हैं. ईस्टर के बाद जूतों और किताबों की दुकान भी खुल गई.
फ्रांस
यूरोप के बाकी देशों से अलग फ्रांस ने 11 मई तक पूर्ण लॉकडाउन का फैसला किया है. इसके बाद से धीरे धीरे स्कूल खुलने शुरू होंगे. राष्ट्रपति माक्रों ने जुलाई के मध्य तक रेस्तरां, होटल, कॉन्सर्ट हॉल, थिएटर और म्यूजियम बंद रखने की घोषणा की है. उन्होंने 11 मई तक कोरोना के लक्षण वाले सभी लोगों के टेस्ट किए जाने का वादा भी किया है.
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore