इन 17 तस्वीरों में दर्ज है पूरा 2017
डॉनल्ड ट्रंप, शरणार्थी संकट, परमाणु हथियारों का खतरा और मी टू आंदोलन. पूरे साल की हलचल हम लाए हैं आपके लिए कुछ जबरदस्त तस्वीरों के साथ. कुछ तस्वीरें तो ऐसी हैं जो आपने पहले ना देखी हों.
बेघर
म्यांमार में हिंसा से बचकर छह लाख से ज्यादा लोग बांग्लादेश पहुंचे. अपना घर संसार छोड़ कर खतरनाक सफर पर निकले इन लोगों की मंजिल खुद उन्हें ही नहीं पता. अभी बांग्लादेश में आसरा लिए हुए हैं.
आतंक
इराकी शहर मोसुल में आतंक और हिंसा के बीच अपनी बेटी को लेकर भागते पिता की यह एक त्रासदी को बयान करती है. तीन साल तथाकथित इस्लामिक स्टेट के कब्जे में रहना वाले मोसुल पर जुलाई 2017 में इराक के सरकारी बलों का नियंत्रण हो गया.
खतरनाक
कड़े अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों और निंदा के बावजूद उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग ने 2017 में अपने मिसाइल और परमाणु हथियार कार्यक्रम को जोर शो से आगे बढ़ाया. उत्तर कोरिया ने अमेरिका तक मार करने वाली मिसाइल टेस्ट करने का भी दावा किया.
राहत
जिम्बाब्वे में एक युग का अंत हुआ जब 93 वर्षीय रॉबर्ट मुगाबे को सेना और अपनी पार्टी के दबाव में राष्ट्रपति पद छोड़ना पड़ा. बहुत से सांसदों ने उनके जाने पर खुशी मनाई. मुगाबे के 37 साल के शासन में देश की पूरी अर्थव्यवस्था चरमरा गई.
दोषी करार
अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट ने स्रब्रेनित्सा में आठ हजार बोस्नियाई लोगों के नरसंहार के मामले में रात्को म्लादिच को दोषी करार दिया. पीड़ित परिजनों ने इस फैसले पर खुशी का इजहार किया. नरसंहार में इन महिलाओं के पति और बेटे मारे गए.
बगावत
वेनेजुएला में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ बड़े विरोध प्रदर्शन हुए. गंभीर आर्थिक और राजनीतिक संकट झेल रहे वेनेजुएला में राष्ट्रपति ने अपने विरोधियों को दबाने की कोशिश की. उन्होंने विपक्ष के प्रभुत्व वाली राष्ट्रीय एसेंबली के समांतर एक अलग असेंबली तक बना डाली.
सत्ता से विदाई
पाकिस्तान में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में अयोग्य कर दिए जाने के बाद नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री का पद छोड़ना पड़ा. हालांकि उनकी पार्टी सत्ता में बनी हुई है लेकिन उनकी राजनीतिक विरासत को लेकर रस्साकशी जारी है.
रिकॉर्ड
भारत से एक रॉकेट से 104 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. हालांकि ज्यादातर उपग्रह नैनो उपग्रह थे. सबसे छोटे उपग्रह का वजन 1 किलोग्राम था. राजनीति में जहां राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बने, वहीं बीजेपी ने कई और राज्यों में जीत का परचम फहराया.
नेपाल हुआ लाल
नेपाल में 2015 में नया संविधान लागू होने के बाद पहली बार चुनाव हुए जिसमें वामपंथी पार्टियों के गठबंधन को जीत मिली. नेपाल में बनने वाली नई सरकार पर भारत और चीन समेत इलाके के सभी देशों की नजरें टिकी हैं.
रूस में गुस्सा
रूस में 2018 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले फिर लोग सड़कों पर उतरे. हजारों विपक्षी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के शासन में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया. पुलिस ने कई लोगों को बलपूर्वक प्रदर्शनस्थल से हटाया.
बहादुर
अभिनेत्री रोज मैकगोवन उन चंद पहली महिलाओं में शामिल थीं जिन्होंने हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वाइनस्टीन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए. इसके बाद दुनिया भर में महिलाओँ #MeToo के साथ यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के अपने अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किए.
नस्लवाद के खिलाफ
अमेरिका में फुटबॉल खिलाड़ियों ने पुलिस बर्बरता और काले लोगों के साथ होने वाले नस्लवाद का अनोखे तरीके से विरोध किया. अमेरिकी राष्ट्रगान के दौरान खड़े होने की बजाय घुटनों पर बैठने के उनके कदम की अमेरिकी राष्ट्रपति ने कड़ी निंदा की.
आजादी?
1 अक्टूबर को स्पेन के कैटेलोनिया इलाके में हुए जनमत संग्रह में लोगों ने आजादी के हक में अपना वोट दिया. सड़कों पर आजादी समर्थकों ने जश्न मनाया लेकिन स्पेन की सरकार ने इसे खारिज किया. मामला अब भी अधर में लटका है.
सरकार पर कशमकश
जर्मनी में सितंबर 2017 में हुए आम चुनावों में चांसलर मैर्केल की सीडीयू सबसे बड़ी पार्टी बनने में तो कामयाब रही लेकिन सरकार बनाने के लिए उसे खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. ग्रीन और एफडीपी के गठबंधन की कोशिशें नाकाम होने के बाद अब वह एसपीडी का रुख करने को मजबूर है.
खतरा
कनाडा का 'आइसबर्ग आले' तैरती बर्फीली चट्टानों के लिए मशहूर है. बहुत से सैलानियों के लिए यह नजारा आकर्षण का केंद्र है. लेकिन इससे जलवायु परिवर्तन के बढ़ते खतरे का संकेत मिलता है. यूं तो वहां हर साल ऐसे दृश्य दिखते हैं लेकिन चट्टानों का आकार बढ़ता ही जा रहा है.
सबसे महंगी पेंटिंग
यह अब तक की सबसे महंगी पेंटिंग है. लियोनार्दो दा विंची की 'सल्वाटोर मुंडी' को न्यूयॉर्क में 45 करोड़ डॉलर में नीलाम किया गया. इस पेंटिंग को अबु धाबी के सांस्कृतिक मंत्रालय ने खरीदा है और इसे अबु धाबी के नए लुव्रे म्यूजियम में रखा जाएगा.
आपको सलाम
लंदन में आईएएएफ चैंपियनशिप में 100 मीटर की रेस जीतने के बाद जस्टिन गाल्टिन जमैका के महान धावक उसैन बोल्ट के सामने नतमस्तक हो गए. ओलंपिक में नौ स्वर्ण पदक जीतने वाले बोल्ट ने 2017 में ट्रैक को अलविदा कर दिया. वह अकेले इंसान हैं जिन्होंने 9.6 सेकंड से भी कम में 100 मीटर की रेस पूरी की है.