9,22,09,37,500 रुपये है रोनाल्डो की सालाना कमाई
दुनिया के दस सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबॉल खिलाड़ियों की सूची फोर्ब्स पत्रिका ने जारी की है. देखिए, कितनी कमाई कर रहे हैं ये खिलाड़ी...
नंबर 1: क्रिस्टियानो रोनाल्डो
पुर्तगाल के रोनाल्डो की कुल सालाना कमाई है 125 मिलियन डॉलर यानी लगभग 9 अरब 22 करोड़ 9 लाख 37 हजार 500 रुपये. इनमें से 70 मिलियन डॉलर तो वह सैलरी पाते हैं और बाकी कमाई विज्ञापनों से होती है.
नंबर 2: लियोनेल मेसी
11 करोड़ डॉलर (8 अरब 11 करोड़ 44 लाख 25 हजार रुपये) के साथ मेसी दूसरे नंबर पर हैं. उनकी विज्ञापनों की कमाई है साढ़े तीन करोड़ डॉलर. हाल ही में उन्होंने फ्रेंच फुटबॉल क्लब पैरिस साँ जर्मेन के साथ शुरुआत की है और उनकी सालाना सैलरी है 7.5 करोड़ डॉलर.
नंबर 3: नेमार जूनियर
ब्राजील के खिलाड़ी नेमार भी पैरिस साँ जर्मेन के साथ खेलते हैं. उनकी सालाना कमाई है 9.5 करोड़ डॉलर (7 अरब 79 लाख 12 हजार 500) जिसमें से साढ़े सात करोड़ डॉलर सैलरी से आते हैं.
नंबर 4: कीलियान मापे
चौथे नंबर पर फ्रांस के खिलाड़ी 22 वर्षीय मापे हैं जो नेमार और मेसी के क्लब टीम के साथी हैं. वह 4.3 करोड़ डॉलर (3 अरब 17 करोड़ 20 लाख दो हजार 500) सालाना कमा रहे हैं जिनमें से डेढ़ करोड़ डॉलर विज्ञापनों से आ रहे हैं.
नंबर 5: मोहम्मद सालह
मिस्र के सालेह 29 साल के हैं. लिवरपूल के लिए खेलने वाले सालह 4.1 करोड़ डॉलर (3 अरब 02 करोड़ 44 लाख 67 हजार 500) सालाना कमाते हैं जिनमें से ढाई करोड़ डॉलर वह सैलरी के तौर पर पाते हैं.
नंबर 6: रॉबर्ट लेवांडोवस्की
पोलैंड के स्टार लेवांडोवस्की की सालाना कमाई है साढ़े तीन करोड़ डॉलर यानी लगभग 2 अरब 58 करोड़ 18 लाख 62 हजार 500 रुपये. 33 वर्षीय लेवांडोवस्की जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख के लिए खेलते हैं. उनकी सालाना सैलरी 2.7 करोड़ डॉलर है.
नंबर 7: आंद्रेस इनिएस्ता
स्पेन के इनिएस्ता 37 साल के हो चुके हैं. जापानी क्लब विसेल कोबे के लिए खेलने वाले इनिएस्ता भी लगभग 3.5 करोड़ डॉलर सालाना कमा रहे हैं जिनमें से 40 लाख डॉलर उन्हें विज्ञापनों से मिलते हैं.
नंबर 8: पॉल पोग्बा
फ्रांसीसी खिलाड़ी पोग्बा की कुल कमाई है 3.4 करोड़ डॉलर यानी लगभग ढाई अरब रुपये मैनचेस्टर युनाइटेड के स्टार पोग्बा को विज्ञापनों से 70 लाख डॉलर मिलते हैं.
नंबर 9: गैरेथ बेल
ब्रिटिश फुटबॉल स्टार गैरेथ बेल 32 वर्ष के हैं. उन्हें सालाना 3.2 करोड़ डॉलर यानी दो अरब 36 करोड़ रुपये से ज्यादा की आय होती है जिसमें से 2.6 डॉलर उनकी सैलरी है. वह रीयाल मैड्रिड क्लब के लिए खेलते हैं.
नंबर 10: एडन हैजर्ड
30 साल के एडन बेल्जियम के हैं और रीयाल मैड्रिड क्लब के लिए खेलते हैं. उन्हें कुल 2.9 करोड़ डॉलर यानी 2.1 अरब रुपये से ज्यादा की कमाई होती है जिसमें से 2.6 करोड़ डॉलर वह सैलरी पाते हैं.