अंतरिक्ष के बड़े ज्ञानी कैसे बने माया सभ्यता के लोग?
समाजलैटिन अमेरिका
२४ सितम्बर २०२४
कभी अमेरिकी महाद्वीप के मध्य में पाई जाने वाली माया सभ्यता के लोगों ने तारों और सूर्य का गहन अध्ययन किया था. इस अध्ययन के नतीजों को उन्होंने रहस्यमय पांडुलिपियों में दर्ज भी किया हुआ है. बिना टेलिस्कोप और कंप्यूटर के भी उन्होंने खगोलीय घटनाओं की जितनी सटीक गणना की है, वह आज भी लोगों को आश्चर्य में डाल देती है.