यह दिलचस्प भी है, मजेदार भी और कारगर भी. केन्या का टीवी शो शांबा शेप अप बीते एक दशक से भी ज्यादा वक्त से किसानों की मदद कर रहा है. वे किसानों को खेती के नए और ईको-फ्रेंडली तौर-तरीके सिखाते हैं. इस शो को देखते हुए कई दर्शक भी खेती करने के लिए प्रेरित हुए हैं.