इंटरनेट पर सबसे बड़ी भाषाएं
गैर सरकारी संगठन डब्ल्यूथ्रीटेक्स के मुताबिक इंटरनेट पर आधी से ज्यादा वेबसाइट अंग्रेजी में हैं. लेकिन और भाषाएं भी पीछे नहीं हैं. रिसर्च सेंटर एथ्नोलॉग के मुताबिक ये हैं इंटरनेट पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली भाषाएं.
अंग्रेजी सबसे ऊपर
इंटरनेट पर आधे से ज्यादा (51.2 प्रतिशत) वेबसाइट अंग्रेजी में हैं और दुनियाभर में 1.46 अरब लोग अंग्रेजी बोलते हैं. हालांकि मूल अंग्रेजी भाषी लोग लगभग 38 करोड़ ही हैं.
मैंडरिन
चीन की भाषा मैंडरिन दुनिया में दूसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है. लगभग 1.14 अरब लोग यह भाषा बोलते हैं जिनमें से करीब 94 करोड़ लोगों की यह मूल भाषा है. लेकिन इंटरनेट पर 2 फीसदी से भी कम सामग्री इस भाषा में उपलब्ध है.
हिंदी
करीब 61 करोड़ लोग हिंदी बोलते-समझते हैं लेकिन इंटरनेट पर इस भाषा की वेबसाइट दो फीसदी से भी कम हैं.
स्पैनिश
दुनिया में करीब 55.9 करोड़ लोग स्पैनिश बोलते-जानते हैं. इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइटों में स्पैनिश की मौजूदगी अंग्रेजी के बाद दूसरे नंबर पर है. करीब 5.6 फीसदी स्पैनिश-भाषी वेबसाइट मौजूद हैं.
फ्रेंच
करीब 31 करोड़ लोगों की भाषा फ्रेंच है और इंटरनेट पर इसकी मौजूदगी पांचवें नंबर पर है. 4.3 प्रतिशत वेबसाइट फ्रेंच में हैं.
अरबी
दुनिया के 27.4 करोड़ लोग अरबी भाषा बोलते हैं लेकिन इंटरनेट पर इस भाषा का हिस्सा 2 फीसदी से भी कम है.
बांग्ला
बांग्ला दुनिया में 27.3 करोड़ लोगों की भाषा है. लेकिन इंटरनेट पर इसकी मौजूदगी नाम मात्र है. 2 फीसदी से भी कम वेबसाइट बांग्ला में हैं.
पुर्तगाली
पुर्तगाली दुनिया की आठवीं सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है. करीब 26.4 करोड़ लोग इसे बोलते-समझते हैं. लेकिन इंटरनेट पर यह सातवें नंबर (3.3 प्रतिशत) की भाषा है.
इंटरनेट पर सबसे बड़ी भाषाएं
अंग्रेजी के अलावा जो भाषाएं इंटरनेट पर सबसे ज्यादा वेबसाइटों पर उपलब्ध है, वे हैं – स्पैनिश, जर्मन, जापानी, रूसी, फ्रेंच, पुर्तगाली और इटैलियन.