इमरान खान के खिलाफ क्या है मामला
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान तीन साल जेल की सजा काट रहे हैं. लेकिन उन्हें सजा उन मामलों में नहीं मिली है जिनकी वजह से वो सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं. जानिये किस मामले में हुई है इमरान खान को जेल.
सरकारी तोहफों को बेचने का आरोप
इमरान खान पर आरोप हैं कि 2018-22 के बीच, जब वो प्रधानमंत्री थे, तो उन्होंने अपनी आधिकारिक विदेश यात्राओं के दौरान मिले तोहफों को सरकारी खजाने से निकाल कर बेचा. इन तोहफों की कीमत 14 करोड़ पाकिस्तानी रुपये थी.
घड़ियां, इत्र, गहने, डिनर सेट
सरकारी अधिकारियों के मुताबिक इन तोहफों में एक विदेशी शाही परिवार द्वारा दी गई घड़ियां भी शामिल हैं. खान पर आरोप यह भी है कि इमरान खान के साथियों ने ये घड़ियां दुबई में बेच दी थीं. रॉयटर्स इस सूची का स्वतंत्र रूप से सत्यापन नहीं करवा पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि इसमें इत्र, हीरे के गहने और डिनर सेट भी शामिल हैं.
8.5 करोड़ की घड़ी
आरोप है कि तोहफों में सात घड़ियां शामिल हैं, जिनमें से छह तो रोलेक्स हैं. पाकिस्तान के सूचना मंत्री द्वारा दी गई एक सूची के मुताबिक इनमें सबसे महंगी घड़ी एक "मास्टर ग्राफ लिमिटेड एडिशन" घड़ी है. इसकी कीमत 8.5 करोड़ रुपये हैं.
खान का इनकार
इमरान खान ने इन आरोपों से इनकार किया है. उनका कहना है कि उन्होंने सारा सामान कानूनी रूप से खरीदा था. पाकिस्तान के चुनाव ट्रिब्यूनल ने उन्हें प्रधानमंत्री पद पर बने रहने के दौरान सरकारी तोहफों को गैर कानूनी तरह से बेचने का दोषी भी माना.
कुल 76 मामले
इमरान खान का कहना है कि अप्रैल 2022 में उन्हें संसद में एक अविश्वास प्रस्ताव के जरिये निकाले जाने के बाद से उनके खिलाफ कुल 76 मामले दर्ज किये गए हैं. दूसरे मामलों में भी वो अदालत में पेश हुए हैं.
गिरफ्तारी भी हुई थी
मई 2023 में पाकिस्तान की भ्रष्टाचार विरोधी एजेंसी ने एक और भ्रष्टाचार के मामले में इमरान खान को गिरफ्तार भी किया था. उन्होंने उन पर लगे आरोपों से इनकार किया था और उन्हें कुछ ही दिनों में जमानत पर रिहा कर दिया गया था. (रॉयटर्स)